समाज जागरण नोएडा
नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी सिर्फ वेंडर और जनता को नही बल्कि अपने उच्च अधिकारियों को भी अंधेरे में रखते है, या उनको गुमराह करते है। यह कहना है उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता की।
बता दे कि आज एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम होना था, जिसके लिए 11 बजे का समय रखा गया था। जिसमें वेंडर और उनके प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी समस्या संबंधित अधिकारियों के सामने रखना था।
लेकिन आज मीटिंग 2 बजे शुरू हो पाई। श्री गुप्ता नें बताया है कि जब मैं एसीओ मैडम के कैबिन गया तो पता चला कि उनको तो मीटिंग के बारे में कुछ पता ही नही था। जबकि अधिकारियों को चाहिए था कि उनको सूचित करे।
श्री गुप्ता नें बताया की आज के मीटिंग में कुछ सुझाव और कुछ शिकायतों को लेकर गया था, मेंरे कुछ सुझाव है जो कि मै हमेशा देता रहता हूँ। हरेक वेंडिंग जोन में लाइट और बाथरूम की व्यवस्था होनी चाहिए। जो व्यक्ति जहां बैठा है उसी जगह अगर वेंडिंग जोन बन रहा है तो पहली प्राथमिकता उसी को मिले। लॉकडाउन के समय हमारा लोगों का कारोबार 1 साल 3 साल के लिए बंद रहा उसका किराया तत्काल माफ किया जाए। जो वेंडिंग जोन बने हुए हैं उनके लोकेशन के कागज हमें प्राप्त कराए जाएं जिससे हम अपने वेंडर को उसमें बैठा सकें
प्रत्येक सर्किल में दो बाजार ओं के लिए जगह तलाश की जाए उसमें सब्जी फल कपड़ा कॉस्मेटिक उसमें स्थान दिया जाए जिससे शहर में जगह-जगह पर फल सब्जी की रेहड़ी जो लग रही हैं उस से अतिक्रमण से निजात मिले। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। प्रत्येक वेंडिंग जोन में टीन सेट डाल कर दिया जाए धूप और बरसात से हमें राहत मिलेगी
सबसे पहले एक वर्क सर्किल का पूरा सर्वे कर लिया जाए
आज पथ विक्रेता अध्यक्ष की अध्यक्षता में
नोएडा विकास प्राधिकरण में बोर्ड रूम में मीटिंग थी मीटिंग का समय 11:00 बजे था
लेकिन समान प्रशासन के अधिकारी विशेष अधिकारी ओएसडी डी साहब
और ओ एस साहब की मिलीभगत से मीटिंग 2:00 बजे चालू हो पाई जब मैं एसीईओ पंचायत अध्यक्ष के केबिन में गया और कहा सर आज मीटिंग है तो उन्होंने तो किसी ने हमें पता ही नहीं कि आज मीटिंग
समान प्रशासन के अधिकारी और बाबू नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को भी ठेंगा दिखाते हैं और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी ठेंगा दिखाते हैं तो हम लोगों की क्या औकात है यह एक षड्यंत्र रचा जा रहा है
रेहड़ी पटरी व्यापारी के साथ
मुख्य भूमिका इसमें लक्ष्मी नारायण और और OS and AGM
Vishesh Adhikari OSD, D sahab ki
उच्च अधिकारियों को भी अंधेरे में रखते हैं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी
मीटिंग में पहला प्रस्ताव हमारा था कि प्रत्येक वेंडिंग जोन में लाइट पानी बाथरूम की व्यवस्था कराई जाए
दूसरा
जो व्यक्ति जहां बैठा है उसी जगह अगर वेंडिंग जोन बन रहा है तो पहली प्राथमिकता उसी को मिले
नंबर 3
लॉकडाउन के समय हमारा लोगों का कारोबार 1 साल 3 साल के लिए बंद रहा उसका किराया तत्काल माफ किया जाए
नंबर 4
जो वेंडिंग जोन बने हुए हैं उनके लोकेशन के कागज हमें प्राप्त कराए जाएं जिससे हम अपने वेंडर को उसमें बैठल सकें
नंबर 5
नोएडा में 9 सर्किल हैं
प्रत्येक सर्किल में दो बाजार ओं के लिए जगह तलाश की जाए उसमें सब्जी फल कपड़ा कॉस्मेटिक
उसमें स्थान दिया जाए जिससे शहर में जगह-जगह पर फल सब्जी की रेडियल जो लग रही हैं उस से अतिक्रमण से निजात मिले नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए
नंबर 6
प्रत्येक वेंडिंग जोन में टीन सेट डाल कर दिया जाए
धूप और बरसात से हमें राहत मिलेगी
सबसे पहले एक वर्क सर्किल का पूरा सर्वे कर लिया जाए
उसके बाद दूसरे वर्ष की पर नंबर आए सर्वे करने के लिए