पुलिस पिटाई की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल का मामला




दिनांक 4/05/2022
बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र में पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,वीडियो में ग्रामीण द्वारा पुलिसकर्मी पर लड़कियों से छेड़छाड़ कर व शराब के नशे में का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मी की तीन युवकों ने की पिटाई पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वि/ओ- दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा पर तैनात आरक्षी सतेन्द्र कुमार जोकि ईद की ड्यूटी की समाप्ति के पश्चात अपनी मोटरसाईकिल से बुढनपुर से थाना स्योहारा की तरफ जा रहे थे, तभी ईकडा के पुल पर किसी वाहन को बचाते समय आरक्षी की मोटरसाईकिल अनियंत्रित हो गई और वह सडक पर गिर गये मोटरसाइकिल से गिरकर आरक्षी पुलिसकर्मी के घुटने व चेहरे पर चोट लग गई जिससे वह लहूलुहान हो गये। घटनास्थल पर फैजान
निवासी मोहल्ला नई बस्ती राजा का ताजपुर थाना नूरपुर व मौहम्मद साद निवासी मोहल्ला पटवारियान राजा का ताजपुर थाना नूरपुर और वसीम द्वारा आरक्षी पुलिसकर्मी पर लड़कीयों से छेड़छाड़ और शराब के नशे में का आरोप लगाते हुए आरक्षी पुलिसकर्मी के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज व गंभीर मारपीट की गई *जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है* सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस द्वारा आरक्षी को सीएचसी स्योहारा में भर्ती कराया गया जहॉ से उनको मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया है
*एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि* आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा डालने, उक्त आरक्षी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अकारण गाली गलौच व मारपीट किये जाने के सम्बन्ध में थाना स्योहारा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और
फैजान,मौ. साद,वसीम को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और अन्य विधि कार्रवाई कराई जा रही है