नोएडा: एक और नए योग केंद्र का उद्घाटन, सेक्टरों में निकाली गई प्रभात फेरी

श्री विपिन और श्री लालबहादुर को बैनर देकर सौंपी गई केंद्र की जिम्मेदारी ।

समाज जागरण नोएडा डेस्क

नोएडा सेक्टर 75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा मे भारतीय योग संस्थान के द्वारा एक नयी योग कक्षा की शुरुआत हर्षाल्लास के साथ किया गया। श्री विपिन और श्री लालबहादुर को बैनर देकर केंद्र की जिम्मेदारी सौंपी गई । इसके बाद आगामी 2 अक्टुबर को भारतीय योग संस्थान के द्वारा नई दिल्ली के छत्रशाल स्टेडियम मे आयोजिनत होने वाली योग दिवस के मध्यनजर प्रभातफेरी निकाली गई।

जिसमे जीओ और जीवन दो, योग करो रोज करो मौज करो, योग को घऱ घर तक पहुँचायेंगे रोगों को दूर भगाएँगे के स्लोगन के साथ योग साधक साधिकाओं ने लोगों को योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही 2 अक्टुबर को योग दिवस मे अपने इष्ट मित्रों, परिवार और रिस्तेदारों के साथ शामिल होने का आह्वान किया। इस असवर पर 100 से ज्यादा योग साधक और साधिकाओं ने भाग लिया।