नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा: सेक्टर 19 और सेक्टर 27 ए ब्लॉक मे भारतीय योग संस्थान के द्वारा होली मिलन समारोह बड़ी धूम-धाम से मनायी गई। नोएडा जिला 2 योग साधना केन्द्र सेक्टर 19 के बी ब्लॉक और नोएडा सेक्टर 27 ए ब्लॉक मे जिला प्रधान श्री रामाकांत द्विवेदी के उपस्थिति मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जहाँ एक तरफ साधिक साधिकाओं ने फूलों कि होली खेल, एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी ।

साधक साधिकाओं ने घर के बने विशेष पकवान गुजिया ढोकला बांबे हलवा घर का बना केक,नारियल लड्डू और कई प्रकार के नमकीन का आनंद लिए। जिला प्रधान रामाकांत द्विवेदी ने सभी योग साधक, साधिकाओं के साथ-साथ सभी देशवासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएँ दिया। इस अवसर पर अभिषेक कुमार जी भी उपस्थित रहे।
