नोए़डा। अवैध ठेली पटरी हटाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रैट को दिया ज्ञापन

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर 24 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन ने नोएडा सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रैट कार्यालयल पर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे जहाँ एक तरफ नोएडा प्राधिकरण एवं पुलिस के द्वारा लाइसेंस प्राप्त वेंडर एवं नोएडा के पूराने वेंडर के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है, वही वेंडिंग जोन के आस-पास एवं चौक चौराहों से अवैध ठेली पटरी कों हटाने की मांग की गई है। इसके अलावा:

नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए क्योस्क पॉलिसी मे वेंडर को प्राथमिकता देने, विधि सलाहकार के द्वारा पक्षपात रवैया अपनाए जाने एवं वेंडर को धमकी देने का आरोप, नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों के पत्नि के नाम वेंडिंग जोन का होना, जिस वेंडर का सर्वेक्षण जहाँ किया गया हो उसी से आस-पास के वेंडिंग मे प्राथमिकता देने, नोएडा के सभी सेक्टरों मे वेंडिंग जोन बनाने, नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अभी तक दिए गए वेंडिंग जोन लाइसेंस की सूचना पुलिस को देने की मांग प्रमुख है।

रेहड़ी पटरी संचालक के द्वारा सौपे गए ज्ञापन मे आरोप लगाया गया है कि नोएडा प्राधिकरण के चौथे श्रेणी के कर्मचारियों के द्वारा पैसे लेकर शाम के समय मे चौक चौराहों पर दुकान लगा दिए जाते है जिसके कारण जाम लगते है। पुलिस को इस मामले मे सख्त जारी किया जाय । अगर वेंडिंग जोन के बाहर दुकान लगता है तो इसके लिए चौकी प्रभारी जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply