नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर 24 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन ने नोएडा सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रैट कार्यालयल पर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे जहाँ एक तरफ नोएडा प्राधिकरण एवं पुलिस के द्वारा लाइसेंस प्राप्त वेंडर एवं नोएडा के पूराने वेंडर के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है, वही वेंडिंग जोन के आस-पास एवं चौक चौराहों से अवैध ठेली पटरी कों हटाने की मांग की गई है। इसके अलावा:
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए क्योस्क पॉलिसी मे वेंडर को प्राथमिकता देने, विधि सलाहकार के द्वारा पक्षपात रवैया अपनाए जाने एवं वेंडर को धमकी देने का आरोप, नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों के पत्नि के नाम वेंडिंग जोन का होना, जिस वेंडर का सर्वेक्षण जहाँ किया गया हो उसी से आस-पास के वेंडिंग मे प्राथमिकता देने, नोएडा के सभी सेक्टरों मे वेंडिंग जोन बनाने, नोएडा प्राधिकरण के द्वारा अभी तक दिए गए वेंडिंग जोन लाइसेंस की सूचना पुलिस को देने की मांग प्रमुख है।
रेहड़ी पटरी संचालक के द्वारा सौपे गए ज्ञापन मे आरोप लगाया गया है कि नोएडा प्राधिकरण के चौथे श्रेणी के कर्मचारियों के द्वारा पैसे लेकर शाम के समय मे चौक चौराहों पर दुकान लगा दिए जाते है जिसके कारण जाम लगते है। पुलिस को इस मामले मे सख्त जारी किया जाय । अगर वेंडिंग जोन के बाहर दुकान लगता है तो इसके लिए चौकी प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
- नोएडा सेक्टर 56। लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण मे चौथा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन 30 मार्च को।नोएडा समाज जागरण डेस्क नोएडा सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मीनारायाण मंदिर मे चौथा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन 30 मार्च किया जायेगा। आयोजक लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने मे सहयोग करे। जिला गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री…
- अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 9 लोगों ने खरीदे पर्चे, दो ने किया नामांकनआनंद कुमार.दैनिक समाज जागरण. दुुद्धी/ सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के वार्षिक चुनाव सत्र 2025-26 के लिए मंगलवार को नामांकन विक्री के पहले दिन अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 9 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे. जिसमे दो लोगों ने नामांकन भी किया.इस बाबत जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया…
- केंद्र सरकार के दस वर्ष व उत्तर प्रदेश के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चतरा ब्लॉक सभागार में सराहनीय कार्यों की गिनाई गई उपलब्धियांराजा उर्फ इमरानदैनिक समाज जागरण रामगढ़/ सोनभद्र उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चतरा ब्लॉक सभागार कार्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियां एवं योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप से चतरा खण्ड विकास अधिकारी…
- रामनवमी जुलूस को लेकर जय बजरंग अखड़ा व केंद्रीय अखाड़ा समिति की बैठक संपन्नआनंद कुमार.दैनिक समाज जागरण. दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी के श्री महावीर जी मंदिर परिसर में मंगलवार को जय बजरंग अखाड़ा समिति व केंद्रीय अखाड़ा की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में पूर्व की कमेटी अध्यक्ष पंकज जायसवाल, महामंत्री दीपक शाह को चुन लिया गया. पंकज जायसवाल ने बीते वर्ष का सभी लेखा जोखा प्रस्तुत किया.बैठक में मुख्य…
- विधायक सविता महतो नें सदन में किया चांडिल डैम के दांयी मुख्य नहर का निर्माण व डैम की गाद मिट्टी की सफाई का मांगदैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ईचागढ़: ईचागढ़ के विधायक सविता महतो नें विधानसभा के शून्यकाल की सुचना में चांडिल डैम के दांयी मुख्य नहर का निर्माण व डैम की गाद मिट्टी की सफाई का मांग किया। इस दौरान उन्होंने सदन में कहा चांडिल डैम के निर्माण में हुए डूब क्षेत्र एवं विस्थापितों इत्यादि की सिचाई…