मिशनशक्ति-5 अभियान चलाकर नोएडा पुलिस ने किया महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा 13 फरवरी 2025 । नोएडा पुलिस ने मिशनशक्ति5 अभियान चलाकर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों पार्को एवं बाजारों मे महिला एवं बालिकाओं को किया जागरुक। नोएडा पुलिस के महिला सुरक्षा टीम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को गुड टच/बैड टच, पोक्सो एक्ट की जानकारी दी। इसके अलावा महिला संबंधी कानून, साइबर अपराध से सुरक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

Leave a Reply