नोएडा सेक्टर 29 मार्केट: दुकान के सामने किए अतिक्रमण पर होगी कार्यवाही: नोएडा प्राधिकरण

समाज जागरण नोएडा

नोएडा सेक्टर 29 ब्रहमपुत्रा मार्किट में हुए अतिक्रमण आज कल खबरों मे बना हुआ है। कभी आंशिक कार्यवाही के लिए तो कभी अतिक्रमण के लिए। लेकिन अब नोएडा प्राधिकरण नें सख्त कदम उठाते हुए उन दुकानों को नोटिस दिया है जिनके सामने में ये अतिक्रमण है।

नोएडा प्राधिकरण नें दुकानदारों को नोटिस आगाह किया है कि दुकान के सामने कोरीडोर एवं कोरीडोर के बाहर किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का कष्ट करे अन्यथा प्राधिकरण के द्वारा उक्त अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रखे हुए सामान को जब्त कर लिया जायेगा। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। आपके द्वारा दुकान के कोरीडोर एवं कोरीडोर के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण के कारण आपके विरुद्ध लीज डीड में निहित शर्तों के अनुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

बताते चले कि नोएडा में अधिकतर दुकान के बाहर अतिक्रमण स्वयं दुकानदारों के करवाये जा रहे और उनसे मासिक किराया लिया जाता है। .यही कारण है कि दुकानदार दुकान के बाहर हुए अतिक्रमण को लेकर कभी कोई आवाज नही उठाते है।

  • हरहुआ ग्रामीण क्षेत्र में छिट पुट घटना , रंग अबीर सहित फाग गीत संग होली पर्व सम्पन्न।
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। हरहुआ ग्रामीण क्षेत्र में छिट पुट घटना ,रंग अबीर सहित फाग गीत संग होली का पर्व सम्पन्न हुआ। होलिकादहन के बाद सुबह होते ही रंगों के संग डीजे व गाजे -बाजे के साथ गांव व बाजार गुलजार हो गया।युवाओ की टोली एक दूसरे को रंगों से तराबोर कर फिल्मी व…
  • अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी-बीती रात वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलेश यादव पुत्र रामा यादव निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, कमलेश यादव वाराणसी के हटीया,शिवपुर में रहते थे। गुरुवार रात करीब 9…
  • काजिसराय में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली दो की जान, बवाल में एसओ समेत दो पुलिसकर्मी घायल
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। बड़ागांव थाने के हरहुआ क्षेत्र के काजिसराय में शुक्रवार दोपहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद बवाल मच गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति इतनी…
  • एकता व विकास दिवस के रूप में मना ग्राम प्रधान का जन्म दिन
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर (वाराणसी)जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव के 52 वें जन्म दिन अवसर पर ग्राम पंचायत के युवाओं के द्वारा बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इसके पूर्व युवाओं के द्वारा मां रामेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर यशस्वी ग्राम प्रधान के आजीवन विजेता के साथ लम्बे उम्र की…
  • रामेश्वर क्षेत्र में हुड़दंग के साथ होली का पर्व हुआ संपन्न
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी होली की मस्ती में काशी पूरी तरह डूबी रही। हर तरफ डीजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे। गांव की सड़को पर लोग सुबह से होली खेलते दिखाई दिए। रामेश्वर क्षेत्र में होली का उल्लास पूरे दिन छाया रहा। शुक्रवार की सुबह से सड़क से लेकर घरों तक लोग…