समाज जागरण नोएडा
नोएडा सेक्टर 29 ब्रहमपुत्रा मार्किट में हुए अतिक्रमण आज कल खबरों मे बना हुआ है। कभी आंशिक कार्यवाही के लिए तो कभी अतिक्रमण के लिए। लेकिन अब नोएडा प्राधिकरण नें सख्त कदम उठाते हुए उन दुकानों को नोटिस दिया है जिनके सामने में ये अतिक्रमण है।
नोएडा प्राधिकरण नें दुकानदारों को नोटिस आगाह किया है कि दुकान के सामने कोरीडोर एवं कोरीडोर के बाहर किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का कष्ट करे अन्यथा प्राधिकरण के द्वारा उक्त अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रखे हुए सामान को जब्त कर लिया जायेगा। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। आपके द्वारा दुकान के कोरीडोर एवं कोरीडोर के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण के कारण आपके विरुद्ध लीज डीड में निहित शर्तों के अनुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
बताते चले कि नोएडा में अधिकतर दुकान के बाहर अतिक्रमण स्वयं दुकानदारों के करवाये जा रहे और उनसे मासिक किराया लिया जाता है। .यही कारण है कि दुकानदार दुकान के बाहर हुए अतिक्रमण को लेकर कभी कोई आवाज नही उठाते है।
- पटना में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल
by samaj
समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार पटना जिले के सोगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में युवाओं द्वारा होली को लेकर झुमटा…
- सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत चालक फरार
by samaj
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के साया परसा मुख्य मार्ग के समीप नहर के किनारे टहल रहे एक युवक की तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।लोगों द्वारा तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया…
- छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली शांतिपूर्ण संपन्न
by samaj
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखण्ड में छिटपुट मामूली घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया ।हालांकि होलिका दहन रविवार को रात्रि में किए जाने को लेकर होली का त्योहर दो दिन मनाया गया। नबीनगर के कुछ देहाती क्षेत्रों में शुक्रवार को भी होली का…
- परंपरागत उल्लास के साथ किया गया होलिका दहन
by samaj
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर में गुरुवार को रात्रि 10.40 बजे पुनपुन नदी छठ घाट के समीप पूरे विधि विधान और परंपरागत रूप से होलिका दहन किया गया। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार भक्त प्रह्मद राक्षस कुल मे…
- बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद तस्कर फरार
by samaj
दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नगर पंचायत नबीनगर क्षेत्र के वार्ड 8 मंगल बाजार पानी टंकी के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ झारखंड निर्मित देसी टनाका शराब बरामद किया गया है । थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना पर पी एस आई श्याम बाबू एवंम पीटीसी…
Like this:
Like Loading...