नोएडा सेक्टर 45 काशीराम कालोनी, सदरपुर कालोनी तथा अम्रपाली के तरफ जाने वाली मुख्या चौराहे को अब बजरंग चौक के नाम से जाना जायेगा। भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में न सिर्फ घोषणा की गई बल्कि यहां पर साइन बोर्ड भी लगा दिया गया है जिस पर लिखा है बजरंग चौक। इसके साथ ही आयोजित कार्यक्रम मे लोगों को आह्वान किया गया कि आज से इस चौराहे को बजरंग चौराहे के नाम से पुकारे।
बताते चले कि अयोध्या मे भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, आर एस एस एवं विभिन्न हिंदू संगठन के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें लाइव प्रसारण तथा लंगर प्रसाद मुख्य रहा। एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया वही वरिष्ठ हिंदू नेताओं के द्वारा राम भक्तों को संबोधित किया गया। भगवान राम के जयकारा के साथ ही अयोध्या झांकी और काशी, मथूरा अभी बांकि है का नारा भी दिया गया।
कार्यक्रम मे कई लोगों का नाम लिया गया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। लाइव कनेक्ट करके एलईडी चलाने के लिए जितेन्द्र सिंह राजपूत जिन्होने निशुल्क नेट उपलब्लध करवाया। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कही होता है तो हम लोग नेट अरेंज करवाते है जिससे हमे भी एक सुखद अनुभूति मिलता है। आगे भी कोई कार्यक्रम इस प्रकार से होगा तो हम लोग करेंगे। मेरे प्रभू राम आए है।
इसके अलावा एक चाय का स्टाल लगाया गया था जो बिल्कुल निशुल्क था, जो कि इस सर्दी में राम भक्तों का उत्साह कम नही होने दिया। इस बारे मे जब उनसे बात की गई तो दुकानदार ने कहा कि मेरी मां कि इच्छा थी कि हम 10 हजार रुपये दान में दे, तो हमने अपनी मां की बात मानते हुए आज का यह स्टाल निशुल्क लगाया है।
इसके अलावा निशुल्क साउण्ड सिस्टम, कम लागत पर टेंट लगाने के लिए भी संगठन ने उनका आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया गया क्योंकि पुलिस के चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के कारण कार्यक्रम पूर्णरुप से शांतिूपूर्ण रहा। इसके अलावा कार्यक्रम मे पधारे रामभक्तों को लिए निशुल्क लड्डू बनाने की व्यवस्था करने वाले सभी लोगों को भी कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।