नोएडा: ऐसे आईजीआरएस पोर्टल को भी बंद कर दीजिए मुख्यमंत्री जी, जिस पर शिकायत करने से धमकी मिलती है।

समाज जागरण नोएडा डेस्क

श्रीमान जी मै विकलांग हूँ और धर चलाने के लिए रेहड़ी पटरी लगाता हूँ, मेरा गुनाह इतना है कि मै 01 मई 2023 को मैने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दिया। जिसमे राहुल के द्वारा नोएडा सेक्टर 11 के बारात घर मे 500 रुपये लेकर फार्म भरवाने की बात थी। संभवत: आईजीआरएस नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी के पास पहुँच गया है । जिसके बाद से अब हमे धमकी दिया जा रहा है कि हम तुम्हारे दुकान नही लगने देंगे।

क्योंकि मै विकलांग हूँ तो मेरी पत्नि सहायता के लिए दुकान पर रहती है, प्राधिकरण के कर्मचारी राहुल ने दुकान पर आकर कहा कि “तुमने हमारी शिकायत की है हम तुम्हारे दुकान नही लगने देंगे। जब हमने कहा कि यहाँ तो बहुत सारे लोग है जिसने फार्म भी जमा नही किया है, तो कर्मचारी ने कहाँ की सभी लोग यहाँ पर 1 हजार रुपया मासिक शुल्क देते है तुम भी दो तो लगेगा।

श्रीमान जी मै न्याय के लिए लडूंगा ।

अब मुझे धमकी मिली है कि अगर हमने दुकान लगाया तो दुकान उठा लिया जायेगा और सभी सामानों को तोड़ दिया जायेगा। जब हमने कहाँ कि हमारे पास मे मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आया है कि आपका समाधान हुआ या नही। तो कर्मचारी ने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री तो बहुत आते जाते रहते है। जिसको मर्जी शिकायत कर लो वो तो तुम्हारे ठेली पटरी लगवाने आयेंगे नही। नोएडा मे हम लोग जो चाहेंगे वही होगा। शिकायत करोगे और मिलकर नही रहोगे तो हम तुम्हे नोएडा मे रहने नही देंगे।

मुख्यमंत्री जी हमारे लिए घर चलाने का एक मात्र जरिया है। अगर आपसे भी न्याय नही मिला तो हम कहाँ जायेंगे। जब हमारे बच्चे भूखे मरेंगे तो मै भी जी कर क्या करूंगा। अगर लोगों को इसी तरह से परेशान किया गया और ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही नही की गई और खुली छूट मिली तो ऐसे आईजीआरएस को भी बंद कर दीजिए मुख्यमंत्री जी।

मै राजेश तिवारी, पुत्र श्री राम विलास तिवारी, निवासी सेक्टर 12, ग्राम चौड़ा नोएडा।