“आप 52 साल के राहुल गांधी” से और क्या उम्मीद कर सकते हैं: नवनीत रवि राणा

समाज जागरण डेस्क/दिल्ली

अमरावती, महाराष्ट: अमरावती से बीजेपी के उम्मीदवार नवनीत रवि राणा ने कहा है कि जिसको 52 साल समझदार होने मे लगता है आपसे उससे ज्यादा क्या उम्मीद कर सकते है। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए नवनीत रवि राणा ने कहा कि कांग्रेस को लोग कहते है कि राहुल बाबा अब समझदार हो गए है। अब परिपक्व हो गए हैं, तो अगर किसी को परिपक्व होने में 52 साल लग जाते हैं, तो मुझे उसके बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है… उनके (राहुल गांधी) जैसे 52 साल के परिपक्व के लिए , महिलाओं का सोना और संपत्ति छीनने में 50 साल और लगेंगे…”

मिडिया से बात करते हुए नवनीत रवि राणा ने कहा है कि संविधान हमेशा रहा है हमेशा रहेगा, जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा साहब का संविधान रहेगा। हम लोग हमेशा से गरीब एससी एसटी का लड़ाई लड़ते रहे है लड़ते रहेंगे।