सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में 25 फरवरी दिन मंगलवार महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया इसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। सीनियर बच्चों के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के महत्व के बारे में बताया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन के द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि को श्रद्धा भाव से मनाते है इस दिन लोग अपनी आत्मा की शुद्धि का अनुभव करते है और भगवान शिव को पाने का संकल्प लेते है । इस पर्व के माध्यम से हम सीखते है कि जीवन में सफलता के लिए सामर्थ्य, तप और समर्पण की आवश्यकता होती है।विद्यालय के मुख्य कार्यकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा कि यह अद्वितीय पर्व केवल धार्मिक भावनाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं है बल्कि यह मानव को शांति, समृद्धि और समर्थन के भावों से युक्त करता है। इस दिन लोग अपने जीवन की बुराइयों से मुक्ति प्राप्त करने का संकल्प लेते है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय ने महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन चंद्रमा और पृथ्वी की स्थिति ऐसी होती है कि मानव के रीढ़ की हड्डी पर एक प्राकृतिक ऊर्जावान प्रभाव पड़ता है व्यक्ति सीधा बैठकर इस दिन ध्यान करता है तो वह इस ऊर्जा का सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करता है सीधा बैठने और ध्यान करने से ऊर्जा मस्तिष्क तक पहुंचती है इसीलिए योगी और साधक इस रात को जागकर ध्यान और साधना करते है। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव शिक्षक अजय श्रीवास्तव, संजू पांडे, रुचि दुबे, चंदन सिंह आदि शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित है।