बाल दिवस के अवसर पर छुरछुरिया विद्यालय में केले के पात पर अनोखे तरीके से तिथि भोजन का आयोजन

फारबिसगंज ।

बाल दिवस के मौके पर पंचायत पछियारी झिरूवा स्थित प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया में तिथि भोजन का आयोजन अनोखे तरीके से किया गया। विद्यालय में बच्चों को खीर, पूरी, मिक्स वेज की सब्जी और सलाद केले के पात पर परोसा गया।

विद्यालय के वरीय शिक्षक रंजेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशों के तहत यह तिथि भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक, सेवा निवृत शिक्षक श्री रामानंद मंडल ने कहा कि यह आयोजन बच्चों को पौष्टिक भोजन के महत्व और समानता का संदेश देने के लिए किया गया।

प्रखंड साधन सेवी पंकज वर्मा ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य, मदरसा और संस्कृत विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करना है।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षक फरहत बानो, रंजेश कुमार, प्रहलाद रजक, रामकुमार, बैचन देव कुमार, साथ ही गण्यमान लोग जैसे रामानंद मंडल, अध्यक्ष भारती भास्कर, भूमिदाता विनोद कुमार सिंह और मुखिया विवेकानंद मंडल उपस्थित थे।

तिथि भोजन के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को बेहतर पोषण देने के साथ-साथ शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में समानता का संदेश फैलाना था।

Leave a Reply