70 लोगों को निशुल्क पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प
युवा टीम उमरिया की सराहनीय पहल- कलेक्टर
लालजी तिवारी
उमरिया- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा सराहनीय पहल का आयोजन किया गया। जिसमें मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम बिरसिंहपुर पाली में संचालित हो रहे समर कैंप प्रतिभागियों के अभिभावकों को आमंत्रित कर पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय ओहरिया,पाली एसडीम टीआर नाग, पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली भूपेंद्र सिंह, पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, नगर पालिका पार्षद अंजू पटेल, बहादुर सिंह की उपस्थिति में पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने पर्यावरण संरक्षण में युवा टीम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमारे पर्यावरण के समक्ष प्रदूषण चुनौती बन कर खड़ी है. पृथ्वी को सुरक्षित रखने का सबसे आसान उपाय है- पौधे लगाना. इस बार की गर्मी की छुट्टियों में तुम कम-से-कम पांच फलदार पौधे लगाने की कोशिश जरूर करना. हां, जितने दिन घर पर रहो, उसकी हिफाजत भी अवश्य करना. फिर जब स्कूल खुल जाने लगो, तो हर हफ्ते उसकी खबर लेना मत भूलना. तुम्हारा इतना-सा प्रयास पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।अपने नाम पर एक पौधा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व पर्यावरण बदलाव के दौर से गुजर रहा है और हमें आने वाले भविष्य की चिंता करते हुए हर वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। समर कैंप में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर ने बांटे किट वितरण कर दी बधाई।
मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय ओहरिया ने समस्त नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आज के दिन एक-एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे भविष्य के लिए शुद्ध वातावरण व शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पौधों का रोपण व उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्षों से शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होती है, जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। अत: सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया की सराहनीय पहल है और हम सभी को ऐसे अभियानों से जुड़कर अभियानों को सफल बनाना चाहिए।