गजना के समीप देसी लोडेड पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार भेजा गया जेल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 15 अक्टूबर 2023 नबीनगर प्रखण्ड के टंडवा थाना क्षेत्र के गजना के समीप से गुप्त सूचना के अधार पर टंडवा थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को देसी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। टंडवा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गजना के समीप अभिषेक कुमार विश्वकर्मा उम्र लगभग 19 वर्ष पिता रमेश विश्वकर्मा निवासी बेनिकला थाना हुसैनाबाद जिला पलामू अवैध आग्नेयास्त्र के साथ घूम रहा है ।पुलिस ने तत्काल मामले का सत्यापन करते हुए घेराबंदी कर रमेश विश्वर्कमा को देसी लोडेड पिस्टल,दो जिंदा कारतूस,एक मोबाइल के साथ दबोच लिया।

पुलिस ने मामले मे टंडवा थाना कांड संख्या 116/23 दर्ज करते हुए तत्काल अनुसंधान शुरू कर तकनीकी सहयोग और अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर छापेमारी करते हुऐ टंडवा थाना कांड संख्या 113/23 लूट कांड मे लूटे गए दो मोबाइल एक टैब, आधार कार्ड, पैन कार्ड आवेदक के बहन का पर्स एवम अन्य कागजात बरामद किया।
मामले मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया की अभियुक्त अभिषेक कुमार विश्वकर्मा को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया