रमज़ान पर्व को आंनदपुर ओपी परिसर में शांति समिति की हुई बैठक*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका:जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर ओपी क्षेत्र में रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त ओ पी प्रभारी सुनील कुमार,ए एस आई श्याम जी रजक, व पु अ नि अमन कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक संपन्न की गई। बैठक के क्रम में नव नियुक्त ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार ने उपस्थित गणमान्य लोगों से बातचीत कर अपना परिचय बताया,और एक दूसरे से अवगत हुए।

तत्पश्चात उन्होंने कहा कि मेरा सबसे पहली प्राथमिकता समाज में सौहार्द तथा शांति बनाए रखना, लोगों को उचित न्याय दिलाना मेरा कर्तव्य बनता है। साथ ही उन्होंने लोगों के समक्ष अपना मोबाइल नंबर 7261028119 देते हुए अपील किया कि इसी पर क्षेत्र के गतिविधियों कि जानकारी दें ताकि मैं त्वरित कार्रवाई कर सकूं। इस बैठक में आनंद पुर ओपी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गणमान्य लोगों के साथ दोनों समुदाय के लोग शामिल थे, शांति समिति की बैठक के दौरान उन्होंने बताया गया कि मुस्लिम समुदाय का ईद मिलाद-उन-नबी शांति सोहार्द का पर्व है।लोगों का आपसी भाईचारे का गंगा जमुना तहजीब का एकता का प्रतीक मिसाल है, जिस तरह पर्व त्यौहार रामनवमीं शांति सौहार्दपूर्ण तरीके से सभी समुदाय मिलकर मनाया, ठीक उसी प्रकार इस रमजान की पर्व त्योहार ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। वहीं ओ पी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चंदवारी पंचायत अंतर्गत हेमता कुरा,कनौदी,असुढ़ा पंचायत के मंझला डीह,असोढ़ा, एवं उत्तरी बारने पंचायत के दोमुहान, चांदी पीढ़ा गांव के ईदगाह में इस मौके पर नमाज अदा रस्म अदा किया जाना है।

उन्होंने लोगों को अस्वस्थ करते कहा कि पर्व के मौके पर आनंद पुर ओपी पुलिस गश्ती वाहन की व्यवस्था रहेगी। साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि शांतिप्रिय सोहार्द पूर्ण तरीके से नमाज अदा करें एक दूसरे के बीच वतन के शांति का पैगाम के लिए मुबारकबाद का परिचय देते हुए पर्व त्यौहार का समापन करना है। इस मौके उत्तरी बारने पंचायत के सरपंच हरीश ठाकुर ने वाहन चेकिंग में मोटरसाइकिल चालकों कुछ छुट देने की अपील किया, इस बात को लेकर उन्होंने कहा कि बगैर हेलमेट पहने बाइक चालकों को बक्शा नहीं जाएगा। बैठक समापन के बाद ओ पी प्रभारी सुनील कुमार इस पर्व के मौके पर गले मिलकर मुबारक बाद दिया। इस मौके पर पुर्वी कटसकरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भैरो मरीक, नरेश यादव,मेराज अंसारी, कयूम अंसारी, अलामत अंसारी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मकरुम, अंसारी, बाबू लाल यादव, महेंद्र बास्की, किसान सलाहकार सुरेश यादव, पैक्स अध्यक्ष प्रदीप बरनवाल, प्रदीप पौदार, नरेश दास,बिसुनदेव दास, सरपंच हरीश ठाकुर, वार्ड सदस्य संजय ठाकुर ,सरफुद्दीन अंसारी,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।