14 वाँ जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गया (बिहार) एवं नेहरु युवा केंद्र गया (बिहार) के संयुक्त रूप से आयोजित 14 वाँ जनजातीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम 2022-23 के तहत कुल 20 आदिवासी बालक-बालिकाओ जो की जिला गया बिहार के है उन्हें हैदराबाद्र भ्रमण के लिए भेजा गया है I इस मौके पर श्री एच के गुप्ता कमांडेंट महोदय द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य चयनित आदिवासी बालक बालिकाओ को भ्रमण करने के साथ साथ देश की समृद्धि आदिवासी संस्कृती का आदान प्रदान एवं समाज को मुख्य धारा से जोड़ना है I

राष्ट्रीय एकता कैम्पों के माध्यम से देश की अखंडता एवं एकता बनाए रखने और विभिन्न कौशल का विकास के माध्यम से रोजगार की संभावनाएं तलाशना है I प्रतिभागियों के साथ सशस्त्र सीमा बल के 01 पुरुष तथा 01 महिला कार्मिक है जो उनके सुरक्षा को ध्यान में रखने के लिए उनके साथ भेजा गया है I इस कार्यक्रम में श्री अमोद कुमार, उप कमांडेंट श्री ज्ञानेंद्र कुमार, उप कमांडेंट, श्री आशीष कुमार उप कमांडेंट एवं नेहरू युवा केंद्र के श्री अंजनी सुरेंद्र कुमार तिवारी लेखा एवं कार्यक्रम प्रभारी तथा वाहिनी के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे I