सदर अस्पताल अररिया में एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया

मासूम रजा जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण

सदर अस्पताल अररिया में एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें हर तरह के डॉक्टर पहुंचे हुए थे और हर तरह के बीमारी को दिखा जा रहा था जिसमें जनरल सर्जरी जनरल ओपीडी गैर संचारी जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ दंत चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ प्रसव पूर्व जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ कैंसर स्क्रीनिंग खून जांच बच्चों का टीकाकरण सभी तरह की जांच एवं सभी तरह के डॉक्टर अपने अपने पेशेंट को देख रहे थे बताया जा रहा है कि मेगा शिविर लगने से हर तरह के मरीज को एक ही छत के नीचे हर तरह का जांच हर तरह की दवाई मिल जाता है और इससे यह भी पता चलता है कि हमारे सदर अस्पताल में किस किस तरह के डॉक्टर है शिविर से सबको जानकारी उपलब्ध हो जाता है और अपने इलाज के लिए कहीं भटकने का जरूरत नहीं पड़ता है और सही जगह पर सही डॉक्टर के द्वारा सही इलाज सही दवाई मिल जाता है समय पर और समय पर ठीक हो जाता है यही कारण से मेगा शिविर का आयोजन किया गया ताकि मरीज को दूसरी जगह भटकना ना पड़े एक ही शिविर मैं हर तरह का इलाज करा कर एवं हर तरह का जांच हो जाए और एक ही छत के नीचे दवाई भी मिल जाए यह बातें सीएस और मैनेजर ने बताया वही शिविर का निगरानी सीएस और मैनेजर कर रहे थे ताकि किसी तरह का कोई परेशानी ना हो आने वाले मरीजों को खाने पीने का व्यवस्था था किसी तरह का कोई कमी नहीं दिखाई दिया यहां तक के शिविर में जो टेंट लगाया गया था वह चारों तरफ से ढाका हुआ था ताकि आने वाले मरीज ठंडे में बैठ सके मेगा शिविर में 9:00 बजे सवेरे से शाम 5:00 बजे तक चला जिसमें शहर और देहात से मरीज आते रहे और अपना अपना बीमारी दिखाते रहे और जांच भी जाते रहे दवाई भी लेते रहे