समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
अवादा फाउंडेशन नागेपुर द्वारा चल रहे समर कैंप में आज बालिकाओं का चित्र कला और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमे आस पास के गांव तथा संस्था से जुड़ी बालिकाओं ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।प्रतियोगिता सम्पन्न होने के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विभा ,को द्वितीय पुरस्कार दिव्या को और तृतीय पुरस्कार चांदनी को क्रमश स्कूल बैग,स्टिल वाटर बातल , लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया।वही मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रेशमा को द्वितीय पुरस्कार नीतू को और तृतीय पुरस्कार प्रीतम को देकर क्रमश मेडल, मोमेंटो,सर्टिफिकेट, स्टिल ग्लास , टी कप सेट और मेकप किट से सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी रितु पटवारी ने कहा बालिकाओं को अपने हाथ में हुनर हो इसके लिए संस्था लगातार प्रयास रत है।लोग लड़कियों को बोझ समझने गलती करते हैं लेकिन आज कल की लड़किया लडको से कंधा से कंधा मिला कर चल रही है अब बस उनके हौसले की दिशा देने की जरूरत है जिसमे अवादा फाउंडेशन लगातार लगा हुआ हैं।
मैनेजर दीपक कुमार जेना ने बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ जी रहे। उन्होंने बच्चो के चित्र कला को देखा और उनकी सराहना किए। इस दौरान अवादा फाउंडेशन से राहुल सिंह पटेल ,विनोद कुमार, संदेश सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।