पालीगंज पीएचसी का एकाउंटेंट हुआ शराब के नशे में गिरफ्तार

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ बिहार को अपराधमुक्त करने के लिए सरकार की ओर से नशामुक्ति अभियान चलाई जा रही है। इसके लिए मद्ध निषेध पुलिस की टीम लगातार इलाके में छापेमारी कर रही है। बहुत से शराबियों व शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। मद्ध निषेध की प्रयास से नशामुक्ति अभियान में काफी सफलता मिल रही है। वही कुछ शराबियों ने इसे आज भी शराब का सेवन से परहेज नही कर रहे है। कभी कभी तो सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों की शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तारी हो रही है। ऐसा ही मामला स्थानीय बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बुधवार को आया है। जहां से पालीगंज मद्ध निषेध पुलिस की टीम शराब के नशे में एकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार पालीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एकाउंटेंट अभिषेक अपने कार्यालय में शराब के नशे में था। जिसकी गुप्त सूचना किसी ने मद्ध निषेध के पालीगंज सुपरिटेंडेंट को दिया। सूचना पाकर सुपरिटेंडेंट ने मद्ध निषेध पुलिस की टीम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से मद्ध निषेध पुलिस की टीम ने एकाउंटेंट अभिषेक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि मद्ध निषेध पुलिस के पालीगंज थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने किया है।

Leave a Reply