पंचायत मझवां: जमुवारी ग्राम सभा का आरआरसी सेंटर बना लेबरों का ठिकाना*

दैनिक समाज जागरण

*संवाददाता मझवां (मीरजापुर):* क्षेत्र पंचायत मझवां स्थित ग्राम सभा जमुवारी स्थित पानी टंकी के बगल में निर्मित कूड़ा संग्रह केंद्र प्रधान डॉक्टर शंभू नाथ पाठक की तानाशाही की वजह से शोपीस बना है! सरकारी पैसे से निर्मित आरआरसी सेंटर बाहरी लोगों का ठिकाना बना है! और गांव का कूड़ा बस्ती में मेंन रोड पर फेंका जाता है! जिसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा करने पर मझवा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी श्री संजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया! मौके पर पूर्व प्रधान गुलाब शंकर उपाध्याय द्वारा बताया गया की ग्राम प्रधान द्वारा ऐसा कोई काम नहीं जिसमें विवाद ना होता हो! जबकि सही काम के लिए जनता कहते-कहते थक जाती है लेकिन कान में जू नहीं रेंगता सरकारी काम में स्वयं बाधा उत्पन्न करते हैं गरीब जनता परेशान है वीडियो मझवा ने मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी गोविंदा को निर्देशित किया कि तत्काल दो दिन के अंदर कूड़ा संग्रह केंद्र का प्लेटफार्म सही  करके इसमें कूड़ा रखवाना प्रारंभ करें साथ ही साथ जो भी सही कार्य गांव की जनता बतलाएं उस कार्य को निपटाने का प्रयास करें प्रधान के चक्कर में गरीब जनमानस परेशान न किए जाएं! साथ ही सड़क के बगल में कूड़ा ना फेंका जाए मौके पर पूर्व प्रधान जमुवारी गुलाब चंद्र उपाध्याय- पूर्व मंडल अध्यक्ष कछवा मनोज पांडे- ग्राम पंचायत अधिकारी श्री गोविंद कुमार- गौरव सिंह- संतोष उपाध्याय -मनोज गौड़ इत्यादि तमाम ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply