पंकज सिंह ठेकेदार द्वारा सब्जी बिक्रेताओं पर एफआईआर के विरूद्ध देव का सब्जीमंड़ी बंद रहा।



भाकपा माले छात्र संगठन तबतक लड़ाई लड़ेगा जब तक केस वापस नहीं होता है।

औरंगाबाद जिले के देव सब्जी मंड़ी एवं सड़कों के किनारों सब्जी फल बेचने वालों ने सब्जी मंड़ी देव के ठेकेदार पंकज सिंह पर 05 रूपयें की जगह 35 रूपयें ठेकेदारी लेने का आरोप लगाया है। व्यवसायियों का कहना है कि पहले का ठेकेदार हमलोग से 05 रूपये लेता था जब से पंकज सिंह का ठेकेदारी हुआ है 35 रूपया मांगते हैं। हमलोग 05 रूपये की जगह 10 रूपयें देने के लिए तैयार हो गये फिर भी ठेकेदार पंकज सिंह ने लगभग 30 सब्जी बेचने वाले पर देव थाना में एफआईआर कर दिया है।
सब्जी विक्रेताओं पर एफआईआर के विरूद्ध हमलोग देव बजार का सब्जी मंड़ी ,और ठेला पर बिकने वाले सब्जी व फल के दूकान को बंदकर दिया है।
सब्जी मंड़ी व ठेला पर सब्जियां व फल बेचने वालों के माँगो के समर्थन और ठेकेदार के विरूद्ध में भाकपा माले छात्र संगठन के नेता आज सड़क पर दिखे और प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया है। सुनवाई नहीं होने पर जिला में घेराव करेंगे तथा पटना तक आंदोलन होगा। सब्जी व फल बिक्रेताओं ने कहा यह संघर्ष तबतक जारी रहेगा, जबतक ठेकेदार द्वारा हमलोगो पर किये गये एफआईआर और एक सौ सात का मुकदमा वापस नहीं ले लिया जाता है।
थाना अध्यक्ष देव ने कहा ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में नहीं हैं और न ही देव थाना में सब्जी ब्यवसायिक पर कोई मुकदमा किया गया है