पन्नूगंज पुलिस ने पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार।

संवाददाता आर० के० सोनी/ दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा दिनांक 16.04.2025 को समय 01.10 बजे ग्राम राकी नहर पुलिया के पास बघैला से पकरहट जाने वाले नहर मार्ग पर बहद ग्राम राकी के पास से 02 नफर पशु तस्करों अभियुक्तगण 1- कमलेश गिरी पुत्र अशोक गिरी निवासी डबरीकला थाना ववुरी जनपद चंदौली उम्र लगभग 30 वर्ष 2- दिनेश पाल पुत्र शिवमूरत पाल निवासी नरहरपुर पोस्ट भावइथा थाना ववुरी जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया व कब्जे से कुल 07 राशि मवेशी (04 भैस,1 भैसा, 1 पड़िया,1 पड़वा), 01 अदद पिकप वाहन संख्या UP67BT3571, 02 अदद एन्ड्राएड मोबाइल बरामद किया गया । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना पन्नूगंज पर मु0अ0सं0 66/2025 धारा 11 पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 का अभियोग पंजीकृत गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया।

Leave a Reply