एनुअल फंक्शन के चीफ गेस्ट होंगे लोजपा सुप्रीमो सांसद चिराग पासवान: संजीव मिश्रा
छातापुर ।
एजुकेशनल हब के रुप में विकसित छातापुर ब्लॉक के रामपुर – छातापुर मुख्य मार्ग पर अवस्थित पनोरमा – सोसल वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित पनोरमा पब्लिक स्कूल का चौथा स्थापना दिवस की तैयारी शुरू कर दी गई है 4 फरवरी पूरे ताम झाम से मनाई जाने वाली इस वार्षिकोत्स्व का उद्घाटन जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान करेंगे वहीं स्कूल के प्रबंधन छात्र- छात्राओं को कार्यक्रम में भागीदारी के लिए विभिन्न विधाओं की टीम द्वारा रिहर्सल की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।पत्रकारों से रू ब रू होते हुए पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने बताया कि स्कूल के चतुर्थ स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में शिक्षा विद से लेकर कई दिग्गजों ने आने की सहमति दी है। कई जगहों पर भव्य तोरण द्वार बनाए जाने हैं। स्टेज और आगत अभिभावकों, दर्शक दीर्घा को आकर्षक एवं म्यूजिकल सिस्टम से लैस मंच बनाया जाएगा।इस मौके पर स्कूली बच्चों के गार्जियन सहित अतिथियों ,समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया गया है ।