पाराताजपुर के युवा का पैरा स्पेशल फोर्स कमांडो में हुआ चयन

अयोध्या।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पाराताजपुर निवासी विशंभर चौरसिया का पैरा स्पेशल फोर्स कमांडो में चयन हुआ है। विशंभर चौरसिया एक साधारण परिवार का युवा है। ग्रामीण प्रवेश में रहने वाले विशंभर की सफलता से क्षेत्र और परिवार में खुशी का माहौल है। विशंभर चौरसिया के पिता दृगपाल चौरसिया किसान है और माता गृहणी हैं। एआरओ अमेठी से विशंभर का ज्वाइनिंग लेटर भेजा गया है। बेटे के अग्निवीर बनने पर परिवारी जनों के अलावा नाते रिश्तेदारों में जबरदस्त खुशी देखी जा रही है।