- डुमरा गांव के आर्थिक रूप से जरूरतमंदों के साथ पिकनिक मना कर किया कंबल वितरित।
ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। इस कड़कड़ाती ठंड में जरुरतमंदो की अगर कोई मदद कर दे तो वो किसी भगवान से कम नहीं माना जाता। ऐसा ही जीता जागता उदाहरण सोनभद्र में देखने को मिल रहा है दुद्धी कोतवाली अंतर्गत ग्राम दिग्घी में हिमांशु रंजन, के. किरण कुमार, सुनील प्रसाद जायसवाल, नीलमणि श्रीवास्तव, नलिन दिवाकर, आलोक मेहता, आनंद शुक्ला व सपन गुप्ता के सौजन्य से कनहर नदी किनारे गांव के असहाय गरीबों के साथ पिकनिक मनाकर कंबल वितरण का कार्य परोपकार सेवा समर्पण समिति रेणुकूट के बैनर तले एक आयोजन आयोजित कर उनके चेहरे पर खुशी देकर एक ऐतिहासिक कार्य किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय विशिष्ठ अतिथि किशन पाण्डेय राकेश द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में दुध्दी की ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी किशन पाण्डेय, कृष्ण मुरारी शुक्ला, परोपकार सेवा समर्पण समिति के संस्थापक राज कुमार यादव के साथ अन्य लोगों ने अपनी बाते रक्खी। इस कार्यक्रम में परोपकार सेवा समर्पण समिति के बैनरतले 300 कंबल वितरण व कनहर नदी के किनारे जरूरतमंदो को भोजन कराके संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि विवेक कुमार पाण्डेय ने कहां कि इस भयंकर ठंड में जहां लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं वही यह समिति इतनी दूर जंगलों में जाकर कंबल बांटकर और भोजन कराकर एक पुनीत का कार्य किया है। पत्रकार किशन पाण्डेय ने कहां कि अपने लिए तो सब करते हैं जरा उन असहायों के बीच जाकर परोपकार का कार्य कर के देखिए बड़ा ही सुकून मिलता है बहुत कम सुनने को मिलता है की नये साल में गरीबों के साथ कोई पिकनिक मनाया हो पर परोपकार सेवा समिति ने यह कर दिखाया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहां कि जहां कोई नहीं पहुंच पाता, वहां हमारी यह संस्था पहुंच कर गरीबों की मदद करता है। कंबल वितरण के अलावा सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण प्रदान करती है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन कुमार दुबे, जितेंद्र अग्रहरी, नीतीश कुमार, किशन पाण्डेय, विवेक कुमार पाण्डेय, आकाश पाल, बृज भूषण तिवारी, परोपकार सेवा समर्पण समिति शाखा वाराणसी के अध्यक्ष अवधेश यादव के साथ न्यूज़पेपर आज के दिन बंधु राय , दिलीप मौर्य , राघवेंद्र पटेल मनोज सिंह गीता, सुशीला, धन्नो, अजय कुमार सिंह, अनीस, ललन गुप्ता, कृष्ण मुरारी शुक्ला, परमिला चौबे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज से विभूति साहू, आर. आर सिंह सुशील शर्मा आर. एंन.यादव, कमलेश सिंह, आनंद शुक्ला, आईडीबीआई बैंक के मैनेजर नितिन भारती दीपक सिंह संतोष सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।