समाज जागरण चन्दौली पड़ाव डी डी मुगलसराय क्षेत्र के डांडी मे पिकप मे बैल लाद कर ले जाते समय क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया मिली जानकारी के अनुसार एक पिकप गाड़ी नम्बर यू पी 65 एफ टी 7784 मे अन्दर बैल और उपर से कबाड़ लेकर जा रहे थे इस बीच कीचड़ मे गाडी फंस गयी तस्करों ने बड़ी ही चालाकी दिखाते हूए लोगों से मदद मांगा की हमारी गाड़ी कीचड़ मे से निकलवा दो लोग जब गाड़ी को धकका लगा रहे थे तो बैल के चीखने की आवाज सुन कर कुछ लोगों को शंका हुआ लोगों ने बड़ी मुश्किल से चेक किया तो बैल दिख गये इस पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया तो मौके पर पुलिस पहूंच गयी इस दौरान मौके से पशू तस्कर भाग निकले इस पूरे प्रकरण पर पुलिस के उपर सवालिया निशान उठ रहे हैं की पुलिस कया सो रही थी अगर क्षेत्रीय जनता तत्काल कदम ना उठाती तो तस्कर कामयाब हो गये होते
