पटवारियो का हड़ताल तहसीलदार परेशान

समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख

सीपत। पटवारियों के हड़ताल में चले जाने के कारण पटवारियों द्वारा निष्पादित किये जाने वाले कार्य अभिलेख दुरुस्ती, अभिलेख शुद्धता आदि से संबंधित कार्य नहीं करने बाबत ।यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि कतिपय जिलों में पटवारियों के द्वारा निष्पादित किये जाने वाले कार्यों यथा अभिलेख दुरुस्ती जैसे कार्यों को करने हेतु तहसीलदार / नायब तहसीलदारों के उपर दबाव डाला जा रहा है। इस संबंध में अवगत होना चाहेंगे कि अभिलेख दुरूस्ती में नक्शा बटांकन का भी कार्य करना होता है, यदि अभिलेख दुरुस्ती के साथ नक्शा बटांकन का कार्य नहीं हुआ तो अभिलेख दुरूस्ती की कार्यवाही पूर्ण नहीं होता है। इससे संबंधित किसानों को कई समस्याओंका सामना करना पड़ सकता है।हल्का पटवारियों के द्वारा किये जाने वाले कार्यों का पर्यवेक्षण तहसीलदार / नायब तहसीलदारों के द्वारा किया जाता है। अतः इस पत्र के माध्यम से अवगत हो कि पटवारियों के द्वारा निष्पादित किये जाने वाले कार्यों यथा अभिलेख दुरूस्ती जैसे कार्यों को तहसीलदार / नायब तहसीलदार नहीं करेंगे।यदि प्रदेश के तहसीलदार / नायब तहसीलदारों के द्वारा पटवारियों के कार्य अभिलेख दुरुस्ती नहीं करने के लिये तहसीलदार / नायब तहसीलदारों के विरूद्ध किसी प्रकार ककार्यवाही की जाती है तो छ०ग०कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ भी बगैर किसी पूर्व सूचना के अनिश्चित कालीन आंदोलन में जाने के लिये बाध्य होगी l