नोएडा। सेक्टर 69 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मास्टरमाइंड ग्रुप के नेतृत्व में प्रथम श्री श्याम बाबा का भव्य भजन उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक गगन राठौर के भजनों ने सभी लोगो को झूमने पर विवश कर दिया।
यूनी एश्योर, वाणिज्यिक और निजी कार बीमा कंपनी के सीईओ विकास अरोड़ा एवं पवनवीर यादव ने बताया की यह हमारा पहला प्रयास है आगे भी इसी तरह धार्मिक और सामाजिक कार्य करते रहेंगे।
श्री श्याम भजन उत्सव में अशोक शर्मा (बेस्ट इंडिया रोडवेज), जगवीर सिंह ओम शंकर लॉजिस्टिक्स), राजकुमार सैनी श्री दुर्गा फ्रेट करियर), एबीके लॉजिस्टिक्स, विकास सिंह (ग्रीन लाइन ट्रांसपोर्ट सर्विस), राकेश सोनी सहित कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों का विशेष योगदान रहा।
