*पी एच डी द्वारा संचालित नल पॉइंट बंद होने से पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण*



दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका/चांदन: प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदन पंचायत के वार्ड सं 4 के पाण्डेय टोला, स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी स्थित पी सी सी सड़क किनारे पी एच डी द्वारा संचालित नल पॉइंट शोभा का वस्तु बना हुआ है। ग्रामीण सुधाकर पांडेय, प्रभाकर पांडेय, प्रदीप मालाकार, पप्पू मालाकार, चुन्नू राऊत, संजय राऊत मदन पांडेय, पंकज पांडेय आदि का कहना है कि यह पुर्व में बिजली उपलब्ध रहनें पर निर्बाध रुप से चलता था जिससे इस नल पॉइंट से लगभग राहगीरों के साथ-साथ गांव की लोगों को भरपूर पानी की सुविधा होती थी। लेकिन जब से सभी घरों में पेयजल पहुंचाने का महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ हुआ तब से ये नल बिल्कुल बंद हो गया है। बताते हैं कि सार्वजनिक नल बंद रहने से चार नम्बर वार्ड के तीस से चालीस घरों के परिवार इस चिलचिलाती गर्मी में पानी की किल्लतों से परेशानी झेल रही है। खास बात तो यह है कि चांदन बाजार के गणमान्य लोग विभिन्न पदों पर जनप्रतिनिधि हैं, बावजूद कई वर्षों से सोभा का वस्तु बना पड़ा नल पॉइंट पर आज तक नज़र नहीं पड़ रही है। लोगों का मानना है कि यह नल पॉइंट चालू करा दिया जाता है तो कितने लोगों का प्यास बुझ सकती है।