समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
विकास के नाम पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई और बेलगाम बढ़ती जनसंख्या से धरती पर पर्यावरण संकट बढ़ता जा रहा है।
सरकारों को जितना हरियाली के लिए प्रयास करना चाहिए था , उतना नहीं हुआ है। कुछ समझदार लोगों में पेड़ों के प्रति जागरूकता अवश्य बढ़ी है। यह बातें समाजसेवी आशीष मिश्रा एवं प्रीतेश ने अपने गुरु मोहित बाबा के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर युवा साथियों के अगुआई में अपने घर और गांव में विशेष पौधारोपण करने के बाद कहीं। आशीष मिश्रा ने उन्होंने कहा कि अगर साहस, सकारात्मकता, संवाद की कलात्मकता व सात्विकता की शक्ति को केशव की काव्य-धारा का सानिध्य मिल जाए तो उस पूर्ण संगम में रामकथा का रस अनायास ही शतगुणित हो जाता है। इन सभी सद्गुणों का मिश्रित करके हम सबके समक्ष प्रस्तुत करने वाले हम सबके हृदय प्रिय सनातन शौर्य पंडित राहुल दूबे पुजारी जी (श्री बाबा बटौरा धाम) के ज्येष्ठ सहोदर श्री मोहित बाबा जी को जन्मदिवस की अशेष बधाई एवं स्वास्थ्यप्रद शुभमंगलकामनाएं।
बाबा बटौरा धाम सरकार का असीम कृपा सदैव बना रहे।इस अवसर पर छोटे भाई राहुल दूबे ने कहा कि जब पूरी दुनिया में कोई भी आपका साथ नहीं देता, उस दौरान भाई ही एक ऐसा होता है, जो हर मुसीबत में साथ देने को तैयार रहता है। दुनिया में वे लोग बेहद खुशनसीब होते हैं, जिन्हें भाई का प्यार एवं दुलार नसीब होता है, क्योंकि भाई का प्यार किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है। इसलिए हमें भाईयों से अपने रिश्ते को मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए और इस रिश्ते में प्यार एवं मिठास घोलने की कोशिश करनी चाहिए।