वन विकास निगम उमरिया के परिक्षेत्र चंदिया के कर्मचारियों तथा अग्रणी समाजसेवी संस्थान समर्थन भोपाल संस्था के साथ मिलकर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक P 36 में औषधीय एवं फलदार प्रजातियों का वृक्षारोपण किया ।।

वन विकास निगम चंदिया के परिक्षेत्र अधिकारी श्री योगेश गुप्ता जी ने बताया कि विभाग अपने सामाजिक नैतिक दायित्यों के प्रति भी सजक है ।
निगम अंतर्गत सागौन रोपण के साथ साथ वन परिक्षेत्र में औषधीय पौधों एवम छायादार वृक्ष जैसे कि आंवला, बरगद, पीपल जैसे महत्वपूर्ण पौधों का भी रोपण किया जा रहा है ।।

शासन की महत्वकांशी अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत आस पास के ग्रामीणों ने भी विभाग एवं समाजसेवी संस्थान के साथ मिलकर बढ़ चढ़ कर इस पावन कार्य में हिस्सा लिया।
जिले में काम कर रही सामाजिक संस्था समर्थन भोपाल के जिला समन्वयक बीरेंद्र गौतम ने बताया कि ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर भी जल श्रोतों , नदी तालाबों के किनारे वृक्षारोपण के लिए प्रशासन एवम समुदाय के साथ साझा प्रयास किया जा रहा है ।