जनपद में भारी वर्षा, आंधी तूफान, अतिवृष्टि की संभावना

मौसम विभाग लखनऊ केन्द्र के अनुसार जनपद में 29 सितम्बर तक रहेगा यलो अलर्ट

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। मौसम विभाग लखनऊ केन्द्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार जनपद मेंं दिनांक 29 सितम्बर 2024 तक यलो अलर्ट की सूचना है, बुलेटिन के अनुसार अवगत कराया गया है कि जनपद में निर्धारित दिवसों में भारी वर्षा, आंधी-तूफान व आकाशीय विद्युत/वज्रपात होने की सम्भावना है। इस क्रम में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त नागरिकों को सुरक्षित रहने एवं बचाव हेतु दिशा निर्देश (एडवाइजरी) जारी की गयी है।
उन्होने बताया है कि जनपद में मौसम की स्थिति के बारे में रेडियो, टी०वी०, दैनिक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से निरन्तर जानकारी लेते रहे, यदि आवश्यक ना हो तो खराब मौसम की स्थिति में घर में रहें, खिड़कियॉ और दरवाजे बंद करें और यदि सम्भव हो तो यात्रा से बचे। सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे आश्रय न लें, कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें। उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती है, बिजली/इलेक्ट्रानिक उपकरणों को अनप्लग करें। यदि आप बाहर है तो विद्युत के तारों के नीचे, विद्युत के खम्भों एवं ट्रान्सर्फमर के समीप ना खडे हो। अपने पशुओं को खराब मौसम अथवा वर्षों की स्थिति में खुले में ना छोडे और ना ही उनको पेड़ के नीचे बांध कर रखें, पशुओं को खराब मौसम अथवा वर्षा की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर ही रखें। खराब मौसम अथवा वर्षों की स्थिति में कृषक खेतों में सुरक्षित तरीकों से ही कृषि कार्य करें, विशेषकर फसलों की जुताई-बुवाई/कटाई का कार्य खराब मौसम में ना करें। आकाशीय बिजली स्थिति के दृष्टिगत खराब मौसम में कृषि कार्य न करें। आकाशीय विद्युत से बचाव के लिए खेती के दौरान कृषक अपने साथ लकड़ी का छोटा पिढ़ा अथवा प्लास्टिक की बोरी साथ में अवश्य रखे और आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में उस पर ही अपना जितना सम्भव हो सकें छोटा आकार बनाकर बैठ जाए। नदी, तालाब, पोखरा व गहरे गढ्ढे में जाने से बचें, बच्चों पर विशेष निगरानी रखें तथा उन्हें नदी, तालाब, नहर गड्ढे आदि के किनारे कतई न जाने दें। पीने के पानी को उबालकर पीयें, नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पावडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें।

Leave a Reply