बिजली गुल,ऑपरेशन फुल,अंधेरे में किया गया नसबंदी

इमरजेंसी लाइट के उजाले से चिकित्सकों ने किया नसबंदी

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।(18सितंबर)सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था के चलते आये दिन कहीं न कहीं का स्वास्थ्य केंद्र विवादों में रहता है।लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एन एस वी शिविर का आयोजन किया गया था।जहाँ भारी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाया था।लेकिन अपने समय से हमेशा देरी से आने वाले चिकित्सक इस शिविर में भी देर से पहुंचे जहां बिजली की व्यवस्था न होने से सौरऊर्जा केंद्र में लगाया गया है जो भारी बारिश के चलते काम करना बंद कर दिया था।अब देर से पहुंचे चिकित्सकों ने इमरजेंसी लाइट के उजाले में शाम करीब साथ बजे से ऑपरेशन करना शुरु किया जो वगैर किसी अनहोनी के सफल तो हो गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग अखबारों की हेडिंग जरूर बन गया जो शायद स्वास्थ्य विभाग चाहता भी है।

हालांकि इस बीच ऑपरेशन के लिए आई 33 महिलाओं सहित परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसका जबाबदेही स्वास्थ्य विभाग की होनी चाहिए लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का रटा रटाया जबाब होता है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।अब वह कार्यवाही होती भी है कि नही यह स्वास्थ्य विभाग भी नही जानता।जो ऑपरेशन दिन में होना था उसको चिकित्सकों की लेट लतीफी के चलते रात में किया गया वह भी अंधेरे में जिससे मरीज को जानबूझकर खतरा में डालकर ऑपरेशन किया गया।अगर बिजली की व्यवस्था नही थी तो या तो ऑपरेशन दिन में करना था या तो बिजली की व्यवस्था करनी थी।लेकिन सरकारी अस्पताल है भैया जहां लापरवाही होना आम बात है।