इमरजेंसी लाइट के उजाले से चिकित्सकों ने किया नसबंदी
समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो
बालाघाट।(18सितंबर)सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था के चलते आये दिन कहीं न कहीं का स्वास्थ्य केंद्र विवादों में रहता है।लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एन एस वी शिविर का आयोजन किया गया था।जहाँ भारी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाया था।लेकिन अपने समय से हमेशा देरी से आने वाले चिकित्सक इस शिविर में भी देर से पहुंचे जहां बिजली की व्यवस्था न होने से सौरऊर्जा केंद्र में लगाया गया है जो भारी बारिश के चलते काम करना बंद कर दिया था।अब देर से पहुंचे चिकित्सकों ने इमरजेंसी लाइट के उजाले में शाम करीब साथ बजे से ऑपरेशन करना शुरु किया जो वगैर किसी अनहोनी के सफल तो हो गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग अखबारों की हेडिंग जरूर बन गया जो शायद स्वास्थ्य विभाग चाहता भी है।
हालांकि इस बीच ऑपरेशन के लिए आई 33 महिलाओं सहित परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसका जबाबदेही स्वास्थ्य विभाग की होनी चाहिए लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का रटा रटाया जबाब होता है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।अब वह कार्यवाही होती भी है कि नही यह स्वास्थ्य विभाग भी नही जानता।जो ऑपरेशन दिन में होना था उसको चिकित्सकों की लेट लतीफी के चलते रात में किया गया वह भी अंधेरे में जिससे मरीज को जानबूझकर खतरा में डालकर ऑपरेशन किया गया।अगर बिजली की व्यवस्था नही थी तो या तो ऑपरेशन दिन में करना था या तो बिजली की व्यवस्था करनी थी।लेकिन सरकारी अस्पताल है भैया जहां लापरवाही होना आम बात है।
- भक्ति और उल्लास के साथ निकाली गई श्री हनुमान ध्वज यात्रा |समाज जागरण रंजीत तिवारी वाराणसी। श्री हनुमत सेवा समिति नेवादा द्वारा आयोजित श्री हनुमान ध्वजा यात्रा का 22वां संस्करण शनिवार की सुबह ऐतिहासिक रूप से भिखारीपुर तिराहे से संकट मोचन दरबार तक निकाला गया। इस भव्य धार्मिक यात्रा में 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं की सहभागिता रही, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।यात्रा…
- बैंक से बकाया ऋण की अदायगी नहीं करने पर देनदार को भेजा गया जेलवीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।सरकारी बकाया एवं सभी बैंकों से लिए गए ऋण की वसूली की कार्रवाई को प्रशासन द्वारा तेज़ कर दिया गया है। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार जिले के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वे सभी देनदारों की समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार वारंट जारी करें…
- 13 अप्रैल को मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजनवीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आगामी 13 अप्रैल को नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से जिले के 10 स्थानों पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। मालूम हो कि 13 अप्रैल सुबह के 10:00 बजे से राधा कृष्ण हनुमान मंदिर ठाकुरबाड़ी (धरमगंज रेलवे गुमटी के पास) मेगा शिविर का…
- शहडोल जिले में आदिवासी समाज एवं दलित वर्ग के शोषित व्यक्तियों के हों रहें धर्मांतरण के विषय में गहरी चिंता के साथ साजिश का आरोप लगाया हैशहडोल।आदिवासी बहुल शहडोल संभाग में तेजी से बढ़ते धर्मांतरण पर वरिष्ठ भाजपा नेता रविकांत चौरसिया ‘रज्जू भैया’ ने गहरी चिंता जताते हुए इसे एक सुनियोजित साजिश करार दिया है।शहडोल जिले में आदिवासी समाज एवं दलित वर्ग के शोषित व्यक्तियों के हों रहें धर्मांतरण के विषय में गहरी चिंता के साथ साजिश का आरोप लगाया है…
- घोरावल पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार।संवाददाता अरुण पांडेय गुरूजी/ समाज जागरण घोरावल/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(ऑपरेशन) के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक-10.04. 2025 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत…
