गुड्डू कुमार, संवाददाता, दैनिक समाज जागरण
वारिसलीगंज (नवादा):-वारिसलीगंज बासोचक 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन में विंटर मेंटेनेंस को लेकर मंगलवार को सुबह 12:00 बजे से दोपहर से 01 बजे तक शहर के वारिसलीगंज फीडर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप रहेगी। 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन वारिसलीगंज में विंटर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है
।जो कि ग्रिड सब स्टेशन के लिए एक अति आवश्यक कार्य है। विंटर मेंटेनेंस के कारण 27/ 12/2022 को 33 केवी ठेरा फिडर एवं 33kv वारिसलीगंज फीडर का एक घंटा के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।एवं इसके कारण दिनांक 28 दिसंबर 2022 को 33kv कचना फीडर एवं गंगा वाटर फीडर मोतनाजे का एक -एक घंटा के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी केवी गया विंटर फिटर का एक-एक घंटा के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एवं दिनांक 29 दिसंबर 2022 को 33kv मायाबीघा फिडर का एक घंटा के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा ।
इतने आने वाले ग्रामीण इलाके समेत बाजार में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी ऐसे में उक्त ग्रिड के द्वारा स्थानीय लोगों को बिजली विभाग द्वारा सूचना दी गई है।कि वे अपने घरेलू कार्य 11 बजे सुबह तक सुरक्षित कर ले।जिसके बाद उन्हें देर शाम के बाद ही बिजली आपूर्ति की जा सकती है। विद्युत बाधित रहने का कारण उन्होंने विंटर मेंटेनेंस वर्क को होना तय बताया है। उक्त आशय की जानकारी बिजली ग्रिड 132/33 केवी पावर सबस्टेशन बासोचक वारिसलीगंज के सहायक कार्यपालक अभियंता सतेन्द्र कुमार ने दी है।