प्रणाम परिणाम बदल सकता है – फादर पी विक्टर

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

खोखो एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर की प्रार्थना सभा में कक्षा 6 ब के विद्यार्थियों ने अहंकार विषय पर विचार प्रकट किए।बच्चों ने ज्वालामुखी विस्फोटक पर परियोजना प्रस्तुत किया।कक्षाध्यापिका जया मिश्रा ने जीवन लक्ष्य पाने के लिए साधन की शुचिता पर विचार प्रकट किया।वेदांश ने अहंकार विषय पर विचार प्रकट किया।परी ने अहंकार विषय पर ही कविता प्रस्तुत किया।आदित्य ने सूक्ति वचन,सोनाक्षी ने सुविचार एवं शब्दकोष प्रस्तुत किया।दिव्यम,आदित्य एवं आर्यन ने साप्ताहिक समाचार प्रस्तुत किया।अथर्व,सक्षम सिंह एवं आयुष ने ज्वालामुखी परियोजना प्रस्तुत किया।आदित्री ने प्रार्थना एवं आराध्या ने प्रतिज्ञा का नेतृत्व किया।कमल राय से एवं आर्या ने कुशल मंच संचालन किया।
खेल-कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग के बच्चों का इंटरहाउस बास्केटबॉल एवं बालिका वर्ग में खोखो का आयोजन किया गया।बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कुशाग्र के नेतृत्व में रेडहाउस प्रथम स्थान एवं शुभांग मिश्रा के नेतृत्व में ब्ल्यू हाउस दूसरे स्थान पर रहा।विश्वास के नेतृत्व में येलो हाउस एवं दिव्यांश के नेतृत्व में ग्रीन हाउस समान अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे।बालिका वर्ग में खो खो प्रतियोगिता में कैप्टन दक्षिता के नेतृत्व में रेड हाउस प्रथम एवं अनुष्का के नेतृत्व में ग्रीन हाउस दूसरे स्थान पर रहा।प्रांजलि के नेतृत्व में येलो हाउस एवं समृद्धि के नेतृत्व में ब्ल्यू हाउस समान अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे।बास्केटबॉल के रेफरी खेल शिक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी एवं खोखो की रेफरी खेल शिक्षिका मंजू जायसवाल रहीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रणाम परिणाम बदल देता है।खेल-कूद हो,पठन-पाठन हो या जीवन का कोई क्षेत्र विनम्रता परिणाम को बदल देती है।फादर ने दशहरा पर्व पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामना दिया और कहा कि दशहरा दस इंद्रियों पर नियंत्रण की सीख देता है।इंद्रियों पर नियंत्रण ही सच्ची विजय है और इंद्रियों का असंयम ही पराजय।फादर ने इंटरहाउस खेल में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों एवं विजेता टीम को बधाई दी।