जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तत्पर रहती है बिलासपुर की समाजसेवी प्रतिमा दास,,नगर पंचायत मल्हार के बच्चों को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए आई आगे

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख, गणेशदत्त राजू तिवारी

मस्तुरी। कोरोना संकट के दौर में कई सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों सहित समाजसेवकों ने किसी न किसी रूप में लोगों की मदद की है। हमेशा जरूरतमंदों की मदद को तत्पर रहने वालों में एक नाम समाज सेवी प्रतिमा दास का भी है।
इनकी खासियत है कि ये स्पष्टवादी और अपने सिद्धांतों पर अटल रहती हैं, अनुशासनप्रिय गलत बातों के लिए किसी न किसी से भी भीड जाती हैं।गरीब,असहाय के मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। जिसने मदद मांगने आया खाली हाथ नहीं लौटा बात के पक्के, स्पष्टवादी होने के कारण लोग विधायक से लेकर प्रशासन तक इनके बातों को गंभीरता से लेते हैं।
ऐसे ही एक घटना नगर पंचायत मल्हार का सामने आया कोरोना काल में कृष्णकांत वर्मा का मृत्यु तो हुआ मगर मृत्यु प्रमाण पत्र में उनकी मृत्यु का स्पष्टीकरण नहीं होने के कारण उनके बच्चों का स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एडमिशन नही हो पा रहा था।बच्चे नादान होने के कारण मृत्यु प्रमाणपत्र में संसोधन के लिए डाक्टर व हास्पिटल में भटक रहे थे।
तभी इनके मदद के लिए समाजसेवी प्रतिमा दास सामने आई और प्राईवेट हास्पिटल से सिम्स हास्पिटल बिलासपुर के डाक्टरों से मिलकर कोरोना काल में मृत कृष्णकांत वर्मा की मृत्यु प्रमाणपत्र में संसोधन करा कर बिलासपुर शिक्षा विभाग में डीईओ आफिसर से मिलकर सारे स्कूली फारमेलटी पुरी कराकर इन बच्चों क़ो स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल मस्तुरी में एडमिशन दिलाने में मददगार बनी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद करने को तैयार रहते हैं। बिना किसी स्वार्थ के हर वर्ग के लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश रहती है।