उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित हुए प्रेस वार्ता

समाज जागरण अनिल कुमार

हरहुआ वाराणसी-
उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता का आयोजन सनबीम स्कूल वरुणा में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रिंग टेनिस खेल के विकास और इसके लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना था, क्योंकि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें चेयरमैन हर्ष मधोक (मानद निदेशक, सनबीम ग्रुप ऑफ शैक्षणिक संस्थान,
प्रेसिडेंट अमित पांडे निदेशक, वाराणसी पब्लिक स्कूल)
महासचिव मनीषा रानी (स्पोर्ट्स हेड, सनबीम स्कूल वरुणा)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: डॉ. निशांत सिंह (प्रशासक, सनबीम एकेडमी)
उपाध्यक्ष अमित मौर्य (उपाध्यक्ष, अशोका इंस्टीट्यूट)
उपाध्याय विश्वतोष नारायण सिंह (निदेशक, एस. एस. पब्लिक स्कूल, जौनपुर)
जॉइंट सेक्रेटरी गुरविंदर सिंह, दिनेश कुमार
कोषाध्यक्ष प्रखर शुक्ला
कन्वेनर निलेश मिश्रा
टेक्नीकल डायरेक्टर समीर पटेल
सदस्य रेणू सिंह (चंदौली), अखिलेश रघुवंशी (लखनऊ), भोला विश्वास (वाराणसी), मो0 साबिर (प्रयागराज)
कार्यक्रम की शुरुआत में अमित पांडे का स्वागत किया गया ।और सभी अधिकारियों को उनके पद पर सम्मानित किया गया। हर्ष मधोक ने खेल के विकास के लिए सभी प्रयासों की बात की, जबकि अमित पांडे ने 2024-25 का सबजूनियर नेशनल टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश में आयोजित करने की जानकारी दी। मनीषा रानी ने रिंग टेनिस को लोकप्रिय बनाने की योजनाओं और नवंबर 2024 में कार्यशाला के आयोजन की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के अंत में मनीषा रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply