नए दायित्व के प्रति आभार व्यक्त कर संकाय के भविष्य को उज्जवल बनाने की जताई प्रतिबद्धता
मधेपुरा।
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव का बीएनएमयू, मधेपुरा के सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर महाविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा एक शानदार स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण और कर्मचारीगण ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके नेतृत्व में महाविद्यालय और संकाय की समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
स्वागत समारोह में प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा, “यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने मुझे इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय का प्रधानाचार्य रहते हुए सामाजिक विज्ञान संकाय का संकायाध्यक्ष बनाने का अवसर प्रदान किया। यह महाविद्यालय मेरे जीवन के अहम अध्यायों में से एक रहा है, क्योंकि यहीं से मैंने 1979 में इंटरमीडिएट और 1981 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। इस महाविद्यालय ने मुझे शिक्षा की दिशा दिखाते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।”
उन्होंने अपने शैक्षिक यात्रा के बारे में विस्तार से बताया और कहा, “1983 में मैंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद, 1985 में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में मेरी नियुक्ति हुई। 1998 में बीएनएमयू से मनोविज्ञान में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की और फिर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में लगभग 17 वर्षों तक सेवा दी। इस दौरान मैंने मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष और स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।”
प्रो. यादव ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस महाविद्यालय का ऋणी हूं और इसे मेरे शैक्षिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए धन्यवाद देता हूं। अब, मैं संकायाध्यक्ष के रूप में इस महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी मिलकर सामाजिक विज्ञान संकाय को एक नई दिशा देंगे, जिससे न केवल महाविद्यालय बल्कि विश्वविद्यालय का मान भी बढ़ेगा।”
स्वागत समारोह में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार, डॉ. कुंदन कुमार सिंह, डॉ. विकाश आनंद, अमित कुमार, बिनीत राज, नदीम अहमद अंसारी, अमित कुमार आनंद, कुंजन लाल पटेल, डॉ. आशुतोष झा, डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. शहरयार अहमद, प्रधान सहियक नारायण ठाकुर, लेखापाल डॉ. अशोक कुमार अकेला, कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेकानंद, अमित आनंद, सुदिश कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
सभी ने प्रो. कैलाश प्रसाद यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय और सामाजिक विज्ञान संकाय के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें उनके नए दायित्व के लिए बधाई दी।