संवाददाता विनोद कुमार सिंह। दैनिक समाज जागरण
डाला/ सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा में स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट गेट पर बकाया भुगतान को लेकर मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह आठ बजे चोपन थाना क्षेत्र में स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट गेट पर दो माह के बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर लगभग 70 से 80 मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं उपाध्याय पासवान जगदीश मनीष इश्तियाक अली मुनीर अहमद जन्नत अली शेखावत अली राकेश राजेश बिलाल अहमद संतोष शर्मा नारायण मुस्ताक देव कुमार ताहिर अली मंसूर अली मोतीलाल अशर्फी अंसारी तस्वीर साबिर अली मजदूरों ने बताया कि हम सब प्रयागराज इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड मे कार्य करते थे जो ठेकेदार काम बंद कर भाग गया है जिसके कारण हम सभी के दो महिना का मजदूरी बकाया है इसको लेकर हम लोगों ने कई बार एसीसी प्लांट के आर.पी. सिंह सिक्योरिटी इंचार्ज एवं कॉन्टैक्टर एलबीटी के बिनोद कुमार सिंह को शिकायत किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है वहीं पिछले 22 अप्रैल को सभी मजदूरों ने एकत्रित होकर बकाया मजदूरी भुगतान की मांग उठाई थी तो उन्होंने बीते सोमवार को बकाया भुगतान करने हेतु आश्वासन दिया गया था लेकिन वह बीत गया और भुगतान नहीं हुआ जिसके वजह से सभी मजदूरों को खानें के लाले पड़े हुए हैं अगर भुगतान नहीं हुआ तो क्या खाएंगे, ना ही जेब में पैसा है भुखमरी के कगार पर खड़े है और कंपनी द्वारा लगभग 12 दिनों से काम भी बंद करवा दिया गया।हम सब कहां जाएं अभी भी केवल आश्वासन ही मिल रहा है भुगतान नहीं हो रहा है समाचार लिखे जाने तक कंपनी द्वारा शाम तक का समय दिया गया है।