जन वितरण प्रणाली लाभुकों को खराब नेटवर्क के कारण बार-बार काटने पड़ते हैं दुकान का चक्कर

जल्द से जल्द फोर जी ई-पॉस मशीन डीलरों को उपलब्ध कराई जाए : सत्येंद्र कुमार गुप्ता।

मनोज कुमार संवाददाता।

बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड में इन दिनों पीडीएस दुकानदार एवं लाभुकों के बीच तू-तू मैं मैं एवं नोंक-झोक की खबर देखने को मिल रही है। इस समस्या को लेकर बड़कागांव जन वितरण प्रणाली संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि टू-जी ई-पॉस मशीन से लाभुकों का राशन निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एक ही लाभुक को कई बार दुकानों का चक्कर लगाना पड़ता है। घंटों बैठने के बाद भी यदि उनका राशन खराब नेटवर्क के कारण नहीं निकल पाता है तो डीलरों के साथ ही बकझक करने लगते हैं। कहते हैं कि हमें दिनभर की मजदूरी कौन देगा, आपके पास दिनभर बैठना पड़ता है। रोजी-रोटी के लिए कामना भी आवश्यक है ।इन सब समस्याओं को लेकर हम डीलरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। श्री गुप्ता ने आगे बताया कि सरकार द्वारा पीडीएस विभाग को फोर-जी ई-पॉस मशीन खरीदने के लिए आवंटन दिया गया था लेकिन अभी तक विभाग की सुस्ती के कारण ई-पॉस मशीन की खरीदारी नहीं की गई है। यह सारी मनमानी एन आई सी के द्वारा की जा रही है जिसका परिणाम लाभुक्त तथा डीलर को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए जल्द से जल्द ई-पॉस मशीन खरीद कर हम डीलरों को विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जाए जिससे हम डीलर तथा लाभुकों को इस समस्या से निजात मिल सके।