समाज जागरण रंजीत तिवारी रामेश्वर (वाराणसी )
ग्रामीण अंचल क्षेत्र में पुराने साल को अलविदा व नये वर्ष 2025 के आगमन पर आदर्श रूप में विकसित हो रहे ग्राम पंचायत जगापट्टी के नौजवानों ने आदर्श मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के ग्राम पंचायत जगापट्टी में स्थित ग्राम सचिवालय पर घनश्याम सिंह यादव के नेतृत्व में युवाओं ने ग्राम सचिवालय को गेंदा के फूल,कुमकुमाती झालरों, फूलों, गुब्बारों व कपड़े के पैचिंग से आकर्षक ढंग से सजाया था। इस मौके पर ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्ग व युवाओं द्वारा 24 किलो का केक काटकर वर्ष 2025 में सफलता के द्वार में प्रवेश करने के लिए नाचते-गाते हुये पटाखा छोड़कर जश्न मनाया।
क्षेत्र के इलाके में बच्चे,नौजवान ने रात्रि में पुराने साल को अलविदा करते हुये नये साल के स्वागत में पटाखा छोड़कर जश्न मनाया। निगरानी समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में समिति के सदस्यों व युवाओं ने जश्न मनाते हुये नाचते गाते,अबीर-गुलाल उड़ाकर सभी ने नये साल का स्वागत करते हुये हर परिवार व देश में सुख,समृद्धि, खुशहाली, स्वास्थ्य, सहयोग, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान व शांति के कामना किया। श्री यादव के उपस्थिति में सचिवालय में
महफिलें सजी,जगह-जगह पटाखें छोड़कर नये वर्ष के मंगलकारी होने की कामना की गयी। ग्राम सचिवालय के प्रांगण में महिला , पुरुष , नौजवानों ने हाजिर होकर क्षेत्र में सुख,समृद्धि की कामना की। म्यूजिक गानों पर नाच-गाना करते “हैपी न्यू ईयर” में डूबे रहे।
इस मौके पर राजपति सिंह, सुभाष विश्वकर्मा,रामआसरे विश्वकर्मा,राकेश सिंह, कल्लू यादव,बृजेश सरोज, रोहित गौड़, राजकुमार गौड़, अभिषेक कुमार, विनोद माली, बिहारी यादव, रामअचल यादव, अनिल कुमार,शशि पासवान, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह,दीपू यादव ,बीरबल यादव ,श्याम कुमार यादव, अमित कुमार ,राहुल गोङ सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।