-सागरपाली प्रतिमा स्थल पर होगा आयोजन, पुष्पांजलि को जुटेंगे श्रद्धालु
शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, समाज जागरण
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और विधानसभा क्षेत्र कोपाचीट (अब फेफना) के विधायक रहे गौरी भईया की 25वीं पुण्यतिथि 28 मई को मनाई जाएगी।
उनके प्रतिमा स्थल सागरपाली में उनके शुभेचछु उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। गौरी भईया स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागरपाली की प्रबंधक ममता सिंह और गौरी भईया के पुत्र रघुराज सिंह राजा भैया, और सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू ने सभी जनपदवासियों से पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सहभागिता की सिफारिश की है।
