दिनांक 02/05/2022
बिजनौर के थाना मंडावली क्षेत्र में घर के आंगन में सो रहे पूर्व प्रधान पति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या,अज्ञात बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार पुलिस अज्ञात बदमाश की तलाश में जुटी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल तो वही घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी
वी/ओ- दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना मण्डावली क्षेत्रान्तर्गत गांव रामपुर चाठा निवासी सागर सिंह बीती रात्रि अपने घर के आंगन मे सोया हुआ था किसी अज्ञात बदमाश ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया मृतक के पुत्र हरेन्द्र ने बताया कि तेज आवाज़ आने पर उसे टायर फटने का अंदाजा हुआ बाहर आकर उसने देखा तो उसके पिता के सिर में गोली लगी है और 01 बदमाश उसको देखकर भाग गया
मृतक गॉव का पूर्व प्रधान है और उसने 02 शादियॉ की थी
स्थानीय पुलिस ने शव क पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवा दिया गया है थाना मण्डावली पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है घटना का अनावरण व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह के नेतृत्व में 03 टीमे गठित की गयी है और अन्य विधि कार्रवाई कराई जा रही है
