“कहा- ‘राजनीति में इस तरह की घटिया चालों की कोई जगह नहीं’
नई दिल्ली। अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक महिला सांसद के साथ की गई ओछी हरकतों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति की भारतीय राजनीति में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। भाजपा की जनजातीय महिला सांसद ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि वह उनके इतने करीब आ गए थे कि वह असहज महसूस करने लगीं, जिसे प्रदीप कुमार सिंह ने गंभीर और अपमानजनक करार दिया।
प्रदीप कुमार सिंह ने राहुल गांधी की हरकतों को उनकी राजनीतिक नीयत और स्तरहीन रणनीतियों के प्रतीक के रूप में देखा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की यह हरकतें केवल उनकी कुटिल राजनीति को उजागर करती हैं। वह हर समय विरोधियों को अपमानित करने और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए व्यक्तिगत हमलों का सहारा लेते हैं। यह केवल उनका दिखावा है, जो उन्हें समाज में सम्मानित नहीं, बल्कि नंगा करता है।”
सिंह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, “राहुल गांधी अपनी हरकतों से यह साबित कर रहे हैं कि उन्हें राजनीति में न तो किसी विचारधारा का पालन करना आता है, और न ही किसी का सम्मान करना। उनका तरीका सिर्फ और सिर्फ गंदी राजनीति करने का है, जिसमें कोई नैतिकता या शालीनता नहीं है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा, “राहुल गांधी समझते हैं कि व्यक्तिगत हमलों और घटिया चालों से वह राजनीतिक लाभ उठा सकते हैं, लेकिन यह सच है कि इस प्रकार की ओछी राजनीति से उनका असली चेहरा सामने आ रहा है। उनके आरोप और हरकतें उन्हें न केवल भारत की राजनीति में, बल्कि जनता की नज़रों में भी नंगा कर रही हैं।”
प्रदीप कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी की तरह के नेताओं के लिए भारतीय राजनीति में कोई जगह नहीं है, जहां विचारधारा और लोकतांत्रिक मर्यादा की अहमियत हो।