सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी

सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी में पकड़े 116 चावल के कट्टे व चावल से भरी बोलेरो पिकअप गाड़ी,

विभाग कर रहा है कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति, विभागने एफआईआर करना नहीं समझा मुनासिफ

दैनिक समाज जागरण संवादाता सुमित कुमार डिबाई:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब लोगों के लिए राशन का वितरण हर महीने राशन डीलर द्वारा कराया जा रहा है उसी राशन की कुछ लोगों द्वारा कालाबाजारी की जा रही है बुलंदशहर के तहसील डिबाई क्षेत्र के गांव दानपुर में भारी मात्रा में सरकारी राशन का चावल विभाग द्वारा छापेमारी कर बरामद किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दानपुर में सरकारी चावल बेचने की सूचना पर एसडीएम डिबाई ने डिबाई आपूर्ति निरीक्षक के साथ मिली सूचना के मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गई जहां सरकारी राशन के चावल के 116 कट्टे बरामद हुए जिसमें कुछ कट्टे बोलेरो पिकअप गाड़ी UP 13 BT 9777 में मौके पर भरते हुए पाया गया, पकड़ा गया चावल दानपुर निवासी सचिन गुप्ता के घर उसकी गाड़ी से बरामद किया गया है फिलहाल मौके पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक पूनम रानी और एसएमआई मनोज कुमार ने चावल को कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है, लेकिन संबंधित अधिकारी मामले पर एफआईआर और कोई भी कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं और सभी के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं डिबाई एसडीम द्वारा बताया कि पकड़े गए चावल उसके खेती में उगायें गये तो वही आपूर्ति निरीक्षक पकड़े हुए चावल को कहीं से खरीदे गए हैं बताया जा रहा है आपको बता दें जिस सचिन गुप्ता के घर छापेमारी के दौरान चावल पकड़े गए हैं उसके खिलाफ पूर्व में भी सरकारी राशन की कालाबाजारी के कई मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं संबंधित विभाग द्वारा राशन की कालाबाजारी के आरोपी को बचाने का प्रयास करने का आरोप लग रहा है

गजेंद्र सिंह एसडीएम डिबाई द्वारा दी गई आधी अधूरी मामले की जानकारी

एसडीएम डिबाई द्वारा बताया गया कि सूचना आने के बाद छापेमारी की गई जहां 50-60 कट्टे चावल के बरामद किए गए हैं जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जबकि मौके से 116 करते पकड़े गए हैं और गाड़ी में भरा हुआ सरकारी चावल भी पकड़ा गया है जिसका एसडीएम डिबाई के द्वारा कोई भी जिक्र नहीं किया गया है जिससे विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, जबकि दो दिन पूर्व ही एसडीम द्वारा तहसील डिबाई का चार्ज संभाला है, लेकिन मामले पर कोई भी कार्यवाही करते दिखाई नहीं दे रहे, जब घटना की अपडेट लेना चाहा तो अपने आप को मीटिंग में बता कर फोन काट दिया जो कोई भी अपडेट नहीं दी गई

डिबाई आपूर्ति निरीक्षक पूनम रानी से मामले मे नहीं दी कोई अपडेट, नहीं किया किसी का फोन रिसीव

जब मामले की जानकारी क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक पूनम रानी बाद में लेना चाहा तो उनके द्वारा कोई भी फोन रिसीव नहीं किया गया इससे मामले की कोई भी अपडेट जानकारी नहीं मिली विभाग द्वारा सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी के लिए छापेमारी कर ली माली मामले पर कोई भी एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया है जबकि मौके से पिकअप गाड़ी और सरकारी राशन के चावल के 116कट्टे बरामद किए गए हैं आपूर्ति निरीक्षक डिबाई के के पास फोन किया जाता है तो आपूर्ति निरीक्षक द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है और उठा भी लिया जाता है तो अपने आप को व्यस्त बताते हुए फोन को कट कर दिया जाता है