रेलवे स्टेशन पर स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना महंगा पड़ा एक युवक को हुआ गिरफ्तार



दैनिक समाज जागरण
राकेश कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ गया

गया (बिहार) अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना आज एक क्रेज सा बन गया है। भारतीय रेल के विभिन्न स्टेशनों पर ऐसे कई वीडियो देखें गए हैं। लेकिन पूर्व मध्य रेल के डीडीयू रेल मंडल अंतर्गत मानपुर जंक्शन पर एक लड़के द्वारा स्टंट मारते हुए वीडियो बनाना और उसे यूट्यूब पर अपलोड करना महंगा पड़ गया। गया आरपीएफ पोस्ट अंतर्गत मानपुर जंक्शन पर आरपीएफ का आउटपोस्ट है। जहां आरपीएफ के एक पदाधिकारी और बल के कुछ जवानों की तैनाती की गई है। जो गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक के मातहत कार्य करते हैं। मानपुर जंक्शन पर पिछले दिनों एक लड़के ने स्टंट मारते हुए पहले वीडियो बनाया। जिसे उसने यूट्यूब पर अपलोड कर तारीफें (likes) बटोरने की कोशिश की। लेकिन ऐसा करना युवक को उस समय महंगा पड़ गया जब उसे आरपीएफ ने रेलवे अधिनियमों के उल्लंघन करने के आरोप में केवल गिरफ्तार ही नहीं किया बल्कि इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में उपस्थापित करा दिया है।
गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि मानपुर स्टेशन पर स्टंट करने वाले लड़के की पहचान कर लिए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया मानपुर जंक्शन के पास से पकड़ा गया युवक का नाम रोहित कुमार (काल्पनिक) है। जो गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का निवासी है। जिसने पूछताछ में आरपीएफ के अधिकारी को बताया कि वह 15 मई 2023 को मानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म पर तथा लाइन के ऊपर स्टंट मारते हुए वीडियो बनाया था। जिसे उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। उसने स्वीकार किया है कि मेरा वीडियो वायरल हो रहा था। निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि रोहित को प्रतिबंधित क्षेत्र (स्टेशन परिसर) में वीडियो बनाकर न्यूसेंस करने एवं अनाधिकृत प्रवेश करने का जुर्म किया है। इस जुर्म में उसे गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध गया आरपीएफ पोस्ट में रेलवे एक्ट की धारा 145 एवं 147 के तहत कांड अंकित कर न्यायालय में उपस्थापित किया गया है।