
समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो
बालाघाट।लांजी क्षेत्र में बहुचर्चित रकम दोगुना करने वाला आरोपी अजय तिडके ने किरनापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जामड़ी मेटा के सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है सोमवार को दोपहर 1 बजे सीधे बालाघाट जिला जेल से न्यायिक अभिरक्षा में किन्ही सेक्टर पहुंचकर सरपंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। बता दें कि अजय की पत्नी लक्ष्मी तिड़के ने भी दो दिन पूर्व ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं।
जिले में पिछले कई महीनों से पैसे दोगुने करने के मामले में बालाघाट पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले की लांजी और किरनापुर तहसील में अवैध रूप से लोगों को झांसा देकर राशि जमा करने के मामले में तीन प्रकरण दर्ज करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 करोड़ रुपए नगद, मोबाइल,कार, नोट गिनने वाली मशीन तथा लेने-देन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि उक्त कार्रवाई अनिमित जमा योजना प्रतिबंद्ध अधिनियम 2019 के तहत की गई है। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देने पर उनके द्वारा कोई वैद्यानिक अनुमति, रजिस्ट्रेशन अथवा अन्य कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने उक्त अधिनियम की धारा 21(1), 21(2) के तहत लांजी व किरनापुर थानों में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसमें लांजी में दो और किरनापुर में एक प्रकरण दर्ज किया गया है। इनमें तीन मुख्य आरोपी हैं, जिनमें अजय तिड़के निवासी किरनापुर तथा सोमेंद्र कंकरायने व हेमराज आमाडारे दोनों निवासी लांजी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के साथ उनके एजेंटों को भी गिरफ्तार किया है।जिसमे से एक आरोपी अजय तिड़के ने आज सरपंच पद के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया।हालांकि इस बीच अजय तिड़के के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी किया।अब देखना यह होगा कि लोगों बेवकूफ बनाकर धन ऐठने वाला अजय तिड़के व इसकी पत्नी को जनता सर आंखों पर बैठाती है कि वोट न देकर कहीं और फेंकती है।