रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है- बृजलाल



हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) : रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई
जिंदगियों को बचाता है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन बृजलाल ने श्री सुखमणी साहिब सेवा सोसायटी एवं लायंस क्लब उकलाना के सौजन्य से गुरूओं को समर्पित करते हुए यह लगाए रक्तदान शिविर में कही।
उन्होंने कहा कि इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के
इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करे और लोगों को जीवनदान दें। उन्होंने कहा कि लोगों ने इस रक्तदान में बढ़चढकऱ भाग लिया।वही अध्यक्षता कर रहे सामाजिक न्याय सुरक्षा मंच के संयोजक व भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सचिव डॉ.
सुरेंद्र सेलवाल ने कहा कि रक्तदान करना हम सबका का कर्तव्य है। प्रत्येक व्यक्ति को इस महापर्व मेंं बढ़चढकर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे बढक़र कोई सामाजिक कार्य नहीं हो सकता है।रक्तदान देना एक
एक अच्छी सोच है और जब कोई हमारा अपना या अन्य कोई रक्त के लिए तड़पता है और समय पर रक्त नहीं मिलता है तो काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। आज लोग जागरूक है और रक्तदान कर रहे है।
वही रक्तदान शिविर में समाज सेवी कुलदीप माढा ने शिरकत की और लोगों से रक्तदान शिविर करने की अपील करते हुए कहा कि हमें जीवन में प्रत्येक
को ज्यादा नहीं साल में एक बार रक्तदान अवश्य करें। वही कार्यक्रम में
कवि सत्यभूषण बिंदल ने रक्तदान पर कविता करते हुए कहा कि रक्त दान से ना बड़ा जग में कोई
दान, बचा सकते है दोस्तों इससे किसी के प्राण, इससे किसी के प्राण दान है यह कुछ ऐसा दान
भी सबे बड़ा लगे ला एक भी पैसा कह भूषण कवि रायअगर चाहे कल्याण
जीते रक्तदान करें मरे करे नेत्रदान। वही आए हुए अतिथियों का श्रीसुखमणी साहिब सोसायटी व लांयस क्लब उकलाना द्वारा
स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया और पौधा देते हुए कहा कि वे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी सहयोग करें ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे। वही शिविर में 101 वीं बार रक्तदान करने वाले कैलाश हुड्डा, 45 वीं बार मनोनीत पार्षद महेंद्र सोनी को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

वही इस मौके मंच का संचालन स. हरदीप सिंह ने संचालन किया इस मौके
पर लायंस क्लब के प्रधान स. राजेंद्र सिंह ठेठी, श्रीसुखमणी साहिब सेवा सोसायटी के प्रधान स. जगजीत सिंह, लायन सदस्य धर्मजीत कुनर, मनोज जुनेजा, राजेश भुटानी, लायन सदस्य एवं वाइस चेयरमैन सतवंत लोटा,
लाजपत सपरा, राजिंद्र बाजवा, स. रघुवीर सिंह खालसा, स. सविंद्र सिंह, स. गुरमीत सिंह, स. सुखवंत सिंह, डॉ. विजय वर्मा, दलजीत सिंह,
स. गुरनिंद्र सिंह, मनोनीत पार्षद शम्मी नागपाल, गांव मुगलपुरा/शंकरपुरा सरपंच प्रतिनिधि मंगल खरोलिया, स. रघुवीर सिंह खालासा, कपूर सिंह, भूपेंद्र सिंह, रतन सिंह संदीप पातड़, विजय चालिया, सुरेश कुंडू सहित अनेक लोग मौजूद थे।