राष्ट्रगान एवं आतिशबाजी के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुरुआत।



दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता

औरंगाबाद (बिहार) 10 जनवरी 2023 :-
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के केताकी हाई स्कूल के खेल मैदान में महंत पंचानन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को दिन की किया गया जिसका उत्घाटन औरंगाबाद सदर एस डी ओ विजयंत कुमार एवं उप समाहर्ता मनीष कुमार ने खेल मैदान में फीता काटकर एवं बैटिंग कर किया। खेल का शुरुआत राष्ट्रगान एवं आतिशबाजी के साथ किया गया। खेल के संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा के साथ साथ युवाओं में उतसाहित होते है विजयंत ने कहा कि यह मैदान का चारदीवारी होना अपने आप मे बड़ी बात है जो पहले खेल मैदान का चारदीवारी सहर में होते थे यह ग्राउंड देख कर हमें नही लगता कि ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसा ग्राउंड नही देखने को मिलता है। वरीय उप शमार्ता मनीष कुमार ने कहा कि क्रिकेट हमारा फ़ेभरेट खेल रहा है और खेल को खिलाडी खेल भावना से खेले साथ ही इस इलाके के लिए यह खेल मैदान युवाओं को खेल के प्रति औऱ फिजिकल दोनों अच्छा रहता है इस कार्यक्रम में संचालन चितरंजन भारती ने किया।
खेल देव बनाम औरंगाबाद अदरी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर अदरी के टीम ने बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में खेलने उतरी देव का टीम ने 10 ओवर में 102 रन बनाकर सिमट गया। और अदरी के टीम ने 80 रन से जीत हासिल कर ली इस जीत में मैन ऑफ द मैच रोहित कुमार को मिला। इस खेल को खेल प्रेमियों ने खूब आनंद लिया क्योंकि खेल ग्राउंड खेल प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ था। इस कार्यक्रम में खेल का आनंद लेते हुए उपस्थिति
देव नगर पंचायत से नवनिर्वाचित चेयरमैन पिंटू साहिल, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, इसरोर मुखिया पंकज कुमार, एरोरा पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव, पंचायत समिति सदय रोशन सिंह, चंदन सरपंच घूरा पासवान, संरक्षक अर्जुन गुप्ता, प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, मुखिया धीरेन्द्र कुमार रंजन, शंकर यादव, सचिव धीरज सोलंकी, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष डिंकु गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राहुल सोनी, अंकुर गुप्ता, शंकर कुमार, बंसत चौधरी, रोहित कुमार राहुल गुप्ता विक्की धर्मेन्द्र बैठा नेपाली कुमार, उदय राम, अजित यादव, अंपायर दीपक कुमार, एवं रणजीत कुमार के साथ-साथ हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।