राष्ट्रीय एकता दिवस” के अंतर्गत साईकिल रैली कार्यक्रम का हुआ आयोजन |



दैनिक समाज जागरण सीमांचल प्रभारी मोहम्मद चांद।


19वीं वाहिनी सशस्त्र सीम बल ठाकुरगंज द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अंतर्गत एकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया | रैली की विधिवत शुरुआत वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट जीत लाल द्वारा झण्डा दिखाकर की गई | एकता रैली में सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ-साथ अभिलाषा कोचिंग सेंटर जिलेबिया मोड़ के बच्चों ने भी भाग लिया, जिसकी अगुआई जीत लाल कार्यवाहक कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा की गई | साइकिल रैली वाहिनी मुख्यालय से जिलेबिया मोड़, गाँव लोधाबाडी होते हुए नावडूबा तक गुजारी गयी, जिसका समापन वापस वाहिनी मुख्यालय में किया गया | साईकिल रैली के दौरान प्रतिभागियों द्वारा स्थानीय जनता को राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में जागरूक किया गया और मिलजुल कर रहने और देश की सुरक्षा, एकता व अखंडता को बनाये रखने का आह्वान किया | हर जवान ने भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारे लगाते हुये रैली में जोश के साथ भाग लिया, साईकिल रैली में कुल 30 प्रर्तिभागियों ने भाग लिया |
कार्यक्रम में सहायक कमान्डेंट जय प्रकाश कुमार , सहायक कमान्डेंट एस.ए.सिकन्दर, सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) सुमित कुमार चौरसिया ,सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, अधीनस्त अधिकारीगण, अभिलाषा कोचिंग सेंटर के संचालक मनोज यादव सहित बल के अन्य जवानों ने भाग लिया |